Delhivery March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर डेल्हीवरी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 72.55 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 68.46 करोड़ रुपये के घाटे में थी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसकी कुल कंसोलिडेटेड इनकम एक साल पहले से लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 2303.48 करोड़ रुपये रही। मार्च 2024 तिमाही में यह 2194.88 करोड़ रुपये थी।
मार्च 2025 तिमाही में डेल्हीवरी के खर्च बढ़कर 2248.68 करोड़ रुपये के हो गए। एक साल पहले खर्च 2257.20 करोड़ रुपये के थे। EBITDA सालाना आधार पर 100 प्रतिशत बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन बढ़कर 5.4 प्रतिशत रहा।
FY25 में Delhivery को कितना मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम 9372 करोड़ रुपये दर्ज की गई। एक साल पहले यह 8594.23 करोड़ रुपये थी। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 162.11 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी 249.18 करोड़ रुपये के घाटे में थी।
16 मई को BSE पर डेल्हीवरी का शेयर 0.86 प्रतिशत गिरावट के साथ 321 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 24000 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक महीने में 22 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 7 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
डेल्हीवरी ने हाल ही में की है Ecom Express की खरीद
इस साल अप्रैल में Delhivery ने एक अन्य लॉजिस्टिक्स फर्म Ecom Express Limited को 1,407 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया। सौदे के तहत Ecom Express में 99.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। खरीद के पूरा होने के बाद ईकॉम, डेल्हीवरी की सहायक कंपनी बन जाएगी।
Hyundai Motor India Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 4% गिरा, देगी ₹21 का फाइनल डिविडेंड
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com