Purnia MP Pappu Yadav attacks on Deputy CM Jagdish Devda controversial statement | ‘जूते की माला, मुंह काला और गायों का गोबर’, जगदीश देवड़ा पर बरसे पप्पू यादव, कहा

MP Pappu Yadav: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राज्य के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बयान ने सियासी भूचाल ला दिया. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीश देवड़ा ने कहा कि पूरा देश, देश की सेना और जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं. उनके इस बयान पर विपक्ष ने बीजेपी और मोदी सरकार पर चौतरफा हमला किया है. कांग्रेस नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी इस सख्त लहजे में निंदा की है. 

जगदीश देवड़ा पर पप्पू यादव का जोरदार हमला

सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि “बीजेपी का उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा भारतीय सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक. इसको बीच चौराहे पर जूते की माला पहना कर मुंह काला कर गधे पर घुमाने की जरूरत है. इसने जो महापाप किया है, इसे सौ गायों का गोबर भी निगलाया जाय तब भी पाप न मिटेगा!” 

‘बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’

वहीं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि ‘मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है’. वो कांग्रेस और सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित करने वालों के खिलाफ शिकायत करेंगे. बता दें कि ये विवादित बयान जगदीश देवड़ा शुक्रवार को जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया है. वहीं जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला प्रशासन का पक्ष रखते हुए कहा है कि कुछ न्यूज चैनलों के जरिए प्रसारित खबर पूरी तरह से भ्रामक है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘चुनावी नौटंकीबाज लोग…’, विजय सिन्हा ने विपक्ष के इन दो नेताओं को बता दिया अराजकता का सूचक

Read More at www.abplive.com