फिल्म से पहले म्यूजिक वीडियो में लॉन्च हुई स्टारकिड, लोगों को नहीं जमा डांस, बोले- ‘कुछ समझ नहीं आया’

Shanaya Kapoor
Image Source : INSTAGRAM
शनाया कपूर

बॉलीवुड स्टारकिड्स के लिए बीते कुछ साल कोई खास नहीं रहे हैं। बीते दिनों आमिर खान के बेटे जुनैद खान, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर जैसे सितारों का डेब्यू बुरी तरह पिट गया है। अब फिल्मी परिवार की एक और स्टारकिड ने भी डेब्यू किया है। लेकिन ये डेब्यू फिल्म से पहले म्यूजिक वीडियो के जरिए किया गया है। लेकिन इस वीडियो के रिलीज होते ही आलोचनाओं का तांता लग गया। हम बात कर रहे हैं शनाया कपूर की। हाल ही में शनाया कपूर का सिंगर गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। लेकिन फैन्स को इस वीडियो में शनाया कपूर का डांस नहीं भाया है और जमकर ट्रोल किया है। 

शनाया ने खुद शेयर किया है वीडियो

शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए शनाया ने लिखा, ‘मेरा दिल इस ट्रैक में है। मेरा पहला ग्लोबल कोलाब, वाइब अब रिलीज हो गया है।’ यह ट्रैक भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। म्यूजिक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने टिप्पणी की, ‘आखिर यह स्टेप क्या है? पीछे के डांसर भी अकड़ और बोरिंग लग रहे हैं, शनाया को भूल जाइए।’ एक अन्य यूज़र ने कहा, ‘भाई, ये डांस मूव्स क्या हैं? वह कोशिश भी नहीं कर रही है, इतनी अकड़। लोग अपने स्कूल के वार्षिक डांस में कम रिहर्सल के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हैं।’ एक तीसरे यूजर ने कहा, ‘इस गाने में कोई वाइब नहीं है।’ एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, ‘पूरे वीडियो में एक भी भाव नहीं है, वह चिंतित क्यों नहीं है, क्योंकि फिल्मों में भावों की आवश्यकता होती है।’ 

shanaya kapoor

Image Source : INSTAGRAM

शनाया कपूर

फिल्मी डेब्यू के लिए तैयार हैं शनाया कपूर

काम की बात करें तो शनाया हिंदी फिल्म में अपनी शुरुआत ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से करेंगी, जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में होंगे। पहले वह 2022 में घोषित ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली थीं, जिसमें लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा भी थे और इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि फिल्म को रोक दिया गया। इसके बाद वह तू या मैं में नजर आएंगी, जो फरवरी 2026 में रिलीज होने वाली है। फिल्म में आदर्श गौरव भी होंगे।इसका निर्देशन बेजॉय नांबियार ने किया है। इसके अलावा, उनके पास अभय वर्मा के साथ एक फिल्म भी है, जिसका निर्देशन शुजात सौदागर कर रहे हैं, जो रॉक ऑन 2 और बंबई मेरी जान के लिए जाने जाते हैं।

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in