Rohit Sharma के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद खुलकर बोले रवि शास्त्री, कहा- “अगर मैं कोच होता तो ऐसा…”

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट से अचानक रिटायरमेंट का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया है। इसके बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। दोनों दिग्गजों के अचानक टेस्ट रिटायरमेंट लेने से सभी हैरान रह गए हैं। इसी बीच अब रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी के साथ इंटरव्य में बड़ी बात कह दी है, जोकि तेजी से चर्चा में आ गई है।

Rohit Sharma के संन्यास पर क्या बोले रवि शास्त्री

Ravi Shastri Reveals Chat With Rohit Sharma About Missing SCG Test 1

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी के साथ इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि ‘टॉस के समय मैंने रोहित को बहुत देखा। टॉस के समय आपको बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता। हालांकि, मैंने एक मैच में उसके कंधे पर अपना हाथ रखा था। मुझे लगता है कि ये मैच मुंबई में था। मैंने उससे कहा अगर मैं कोच होता तो आप वो आखिरी टेस्ट मैच कभी नहीं खेलते। आपने वो आखिरी टेस्ट मैच खेला होगा क्योंकि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है और मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जिसने स्कोरलाइन 2-1 से हार मान ली हो। यदि आपकी मानसिकता ये है कि आप महसूस करते हैं कि आप हैं, तो यह मंच नहीं है, आप एक टीम छोड़ देते हैं‘।

सिडनी टेस्ट को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री

पूर्व कोच ने बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बातचीत में उन्होंने सिडनी टेस्ट पर भी बात की थी। रवि शास्त्री ने बताया किवो 30-40 रन का खेल था और बिल्कुल यही मैंने उससे कहा था। सिडनी में पिच बहुत मसालेदार थी। वो चाहे किसी भी तरह की फॉर्म में हो, वो मैच विजेता है। अगर वो गया होता, स्थिति को भांप लिया होता, हालात को भांप लिया होता और शीर्ष पर 35-40 रन भी बना दिया होता, तो आप कभी नहीं जान पाते। वो सीरीज बराबरी पर रही होगी। लेकिन ये हर एक का अपना तरीका है। अन्य लोगों की शैलियां अलग-अलग होती हैं। ये मेरी शैली होती और मैंने उसे ये बता दिया। ये बहुत समय से मेरे दिल में बैठा हुआ है। मुझे इसे बाहर निकालना था और मैंने उसे ये बताया।’

सिडनी टेस्ट में Rohit Sharma ने खुद को किया था ड्रॉप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहल मैच में रोहित निजी कारण के चलते टीम से नहीं जुड़े सके। वहीं, आखिरी टेस्ट जोकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था, उसमें भी रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। इसका कारण था कि सीरीज के तीन मैचों में उनके बल्ले रन नहीं निकले थे। हिटमैन ने तीन मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बनाए थे।

ये भी पढ़ें- तीन साल से बाहर बैठे इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर देंगे टीम इंडिया में मौका

Read More at hindi.cricketaddictor.com