Ishaq Dar met UK Foreign Secretary David Lammy amid india Pakistan ceasefire Shehbaz Sharif operation sindoor

India Pakistan Ceasefire: भारत से मुंह की खाने के बाद आतंकियों का आका पाकिस्तान अब शांति समझौता करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने शुक्रवार (16 मई 2025) को इस्लामाबाद में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने पाकिस्तान-भारत सीजफायर सहित क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की.  

 दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों पर की बात

दोनों देशें ने द्विपक्षीय संबंधों की भी समीक्षा की और संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने ऐसे समय में डेविड लैमी से मुलाकात की है जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया और अभी सीजफायर लागू है. इशाक डार ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने 15 मई को भारत के साथ शांति के लिए बातचीत करना चाहता है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कई बार साफ किया कि पाकिस्तान से बाद सिर्फ आतंकवाद और पीओके (PoK) पर ही होगी.

पाकिस्तान अमेरिकी के संपर्क में था- इशाक डार 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अलजजीरा को दिए इंटरव्यू में इस बात से इनकार कर दिया कि पाकिस्तान ने अमेरिका के सीजफायर के लिए अप्रोच किया था. उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका से अप्रोज किया था या नहीं इसकी जानकारी उन्हें नहीं पता है. इशाक डार ने कहा कि हमसे हमारे मित्र देश संपर्क कर रहे थे, जिसका नेतृत्व अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो कर रहे थे.

भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहा पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऐसा संदेश दिया है, जिसे पड़ोसी मुल्क सदियों तक नहीं भूल पाएगा. पाकिस्तानी सरकार ने अपनी जनता को खुश करने के लिए भारत के खिलाफ कई दुष्प्रचार चलाया. भारत सरकार लगातार इंटरनेट पर पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे इस दुष्प्रचार की पोल खोल रही है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (15 मई 2025) को भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम में मध्यस्थता के अपने पहले किए गए दावे से पीछे हटते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने दोनों देशों को शांत करने में मदद की है. 

ये भी पढ़ें : गोला-बारूद, नए लड़ाकू विमान, मिसाइलें और सबमरीन… भारत कर रहा जंग की तैयारी! खर्च करेगा 50 हजार करोड़

Read More at www.abplive.com