सालों से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने घोषणा की है कि इस्तांबुल में होने वाली रूस के साथ वार्ता में यूक्रेन का डेलिगेशन भी भाग लेगा। इस डेलिगेशन का पहला लक्ष्य दोनों के बीच युद्ध विराम हासिल करना होगा। इस्तांबुल में इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव करेंगे। इसमें सैन्य और खुफिया अधिकारी शामिल होंगे। इस बात का ऐलान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गुरुवार को किया।
Zelenskyy names delegation for Russia-Ukraine talks at Istanbul, says ceasefire top priority
—विज्ञापन—Read @ANI Story | https://t.co/6ZvLtfojCN#Zelenskyy #Russia #Ceasefire #Ukraine pic.twitter.com/ubQylvdde0
— ANI Digital (@ani_digital) May 15, 2025
—विज्ञापन—
खबर अपडेट हो रही है…
Read More at hindi.news24online.com