rahul gandhi did not allowed to address students in an organised program congress party criticizes bihar and union govt ann

Congress Rahul Gandhi in Bihar: कांग्रेस पार्टी ने बिहार के दरभंगा में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करने के लिए अनुमति ना मिलने पर कड़ी निंदा की है. पार्टी ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र और बाबा साहेब अंबेडकर के निर्मित संविधान की पूरी तरह से अवमानना है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल किया कि ‘अब क्या दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है? क्या उनकी शिक्षा, उनकी भर्ती परीक्षा और नौकरियों के बारे में उनसे बातचीत करना कोई पाप है?’

उन्होंने कहा, “जदयू-भाजपा सरकार की ओर से ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में राहुल गांधी को शामिल होने से रोकना तानाशाही की पराकाष्ठा है. लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार इस अन्याय को याद रखेगी और समय आने पर जदयू-भाजपा को इसका उचित जवाब भी देगी.”

कांग्रेस ने नीतिश कुमार को कहा केंद्र सरकार की कठपुतली

कांग्रेस पार्टी के ओबीसी विभाग के चेयरमैन डॉ. अनिल जयहिंद और बिहार के लिए AICC की संचार समन्वयक रितु चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र की मोदी सरकार की कठपुतली बताते हुए कहा कि वे राहुल गांधी को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से मिलने से रोकना चाहते हैं.

डॉ. जयहिंद ने कहा कि NDA सरकार दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और आदिवासियों की शिक्षा में लगातार बाधा डालने का प्रयास कर रही है. उनके वजीफे बंद किए जा रहे हैं, सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की हालत बिगाड़ी जा रही है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू नहीं किया जा रहा है.

राहुल गांधी वंचित वर्गों की लड़ रहे लड़ाई- डॉ. जयहिंद

डॉ. जयहिंद ने राहुल गांधी को सामाजिक न्याय आंदोलन का योद्धा बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वंचित वर्गों की लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर केंद्र की मोदी या बिहार की नीतीश सरकार सोचती है कि वे राहुल गांधी जी को रोक लेंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है. मनुवादी ताकतें अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगी. केंद्र सरकार को राहुल गांधी की देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग के आगे झुकना पड़ा. आज फिर से राहुल गांधी ने दरभंगा में निजी शिक्षण संस्थानों में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आरक्षण देने की आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने राहुल गांधी को रोकने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वे उन्हें रोक नहीं पाए.

सरकार आखिर राहुल गांधी से क्यों है भयभीत- रितु चौधरी

वहीं, बिहार के लिए AICC की संचार समन्वयक रितु चौधरी ने पूछा कि क्या देश में इमरजेंसी लगी हुई है, कि एक नेता विपक्ष को छात्रों से मिलने से रोकने की कोशिश की गई और सरकार क्यों डर रही है? उन्होंने आगे कहा कि सरकार इसलिए डर रही है कि क्योंकि छात्र राहुल गांधी के समक्ष छात्रावासों में होने वाले अत्याचारों और भेदभाव की पोल खोल देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार दलितों, पिछड़ों और ओबीसी समाज के 90 प्रतिशत लोगों के जागृत होने से डरती है, क्योंकि अगर ऐसा हो गया तो सत्ता पलट जाएगी.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सामाजिक न्याय की क्रांति की शुरुआत की थी और आज देश का बच्चा-बच्चा उस क्रांति का हिस्सा बन गया है. सरकार दलितों, पिछड़ों और वंचितों को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन राहुल गांधी उन्हें न्याय दिलाने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे.

Read More at www.abplive.com