Jabalpur murder case Three accused arrested by mp police Gohalpur murder ANN

Jabalpur Murder Case: जबलपुर में शव के 6 टुकड़े कर नहर में फेंकने वाले ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान रिस्ट बैंड में लिखे ‘महाकाल’ हाथ में बने टैटू से हुई. आरोपियों ने पहले धारदार हथियार से युवक की हत्या की फिर शव के टुकड़े टुकड़े कर उसे नहर में फेंक दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद के चलते हत्या की गई. 13 मई को जब लाश के टुकड़े मिले तो गोहलपुर इलाके में सनसनी फैल गई थी.
 
दो दिन पहले शहर के त्रिमूर्ति नगर  इलाके में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि सामने मैदान के कीचड़ में जबरदस्त बदबू आ रही है. शिकायत पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे कीचड़ से एक के बाद एक छह लाश के टुकड़े बरामद हुए लेकिन शव का सिर और हाथ नहीं मिलने से मृतक की पहचान नहीं हो पाई. इस वीभत्स हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के समाने सबसे बड़ी चुनौती लाश की शिनाख्त और हत्यारों तक पहुंचने की थी.

पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो सबसे पहले इसे मृतक का दायां हाथ मिला जिस पर एक काले रंग का Rist band चढ़ा  हुआ था और उसपर महाकाल लिखा था और बारीकी से जांच करने पर पुलिस को हाथ पर MANJU PARAM  और पंजे पर MP गुदा मिला.

शव के टुकड़ों को इकठ्ठा करने के बाद पुलिस ने जब शव पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि मृतक के पैर में लोहे की रोड पड़ी है. कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस को पहली कामयाबी तब मिली जब शव की शिनाख्त मंजू परमा के रूप में हुई जो गोराबाजार का निवासी था.

जांच के दौरान पुलिस ने आस पड़ोस और नजदीकियों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ लोगों से उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शक के आधार पर पुलिस ने जब संदेहियों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि जमीन के पुराने मामले  को लेकर राकेश कटारिया सोहेल कटारिया और त्रिमूर्ति सिंह ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और शव के छह टुकड़े कर लाश को कीचड़ में फेंक दिया. इस काम में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के अलावा सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर हत्यारों तक पहुंचने में सफलता हासिल की.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: सीजफायर के बाद लौटी रौनक, जयपुर से जैसलमेर तक बढ़ी टूरिस्ट की भीड़

Read More at www.abplive.com