“वॉर 2” में खलनायक बनने के बाद दादासाहेब फाल्के के किरदार में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर

Made in India: जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म “वॉर 2” में नजर आने वाले है. 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली इस फिल्म में एनटीआर खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. फैंस उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस फिल्म के बाद जूनियर एनटीआर भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के के किरदार में नजर आने वाले है और इस बायोपिक का नाम “मेड इन इंडिया” है. इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज के तौर पर बनाई जाएगी, जिसमें भारतीय सिनेमा की शुरुआत और विकास को दिखाया जायेगा. 

एनटीआर फिल्म की कहानी से प्रभावित हुए 

साल 2023 में निर्देशक एस.एस. राजामौली ने इस फिल्म का ऐलान किया था, जिसे मैक्स स्टूडियोज और शोइंग बिजनेस की ओर से प्रोड्यूस किया जाएगा. फिल्म के ऐलान के बाद इसके लेखन की शुरुआत कर दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में निर्देशक ने जूनियर एनटीआर से मिलकर इस फिल्म की कहानी सुनाई, जिसे सुनने के बाद एनटीआर ने तुरंत इसके लिए हां कर दिया. एनटीआर इस फिल्म की कहानी से बहुत प्रभावित हुए. भारतीय सिनेमा के जन्म और विकास पर बनाई जा रही इस अनजान कहानी ने उन्हें बहुत चौंका दिया. स्क्रिप्ट को पूरा जानने के बाद, उन्होंने आगे के प्रोसेस पर बात की. 

भारतीय इतिहास की गहराई को दिखाएगी फिल्म 

जूनियर एनटीआर इस कहानी से बहुत प्रेरित हुए क्योंकि उन्हें एक्शन फिल्म से कुछ अलग करने का मौका मिल रहा है. यह फिल्म उनके करियर के लिए भी बहुत खास और नया होने वाला है. एनटीआर इस नई फिल्म को करने के लिए काफी उत्सुक है. निर्माता इस फिल्म में रचनात्मक दृष्टि के साथ सिनेमा के इतिहास की गहराई को उतारने की कोशिश करेंगे. यह फिल्म, सिनेमा के इतिहास और संघर्ष को उजागर करेगी और दर्शकों को एक अलग अनुभव देगी. 

ये भी पढ़ें: Gangers OTT Release: एक्शन के साथ कॉमेडी का लगेगा तड़का! जब ओटीटी पर धूम मचाएंगे सुंदर सी और वडिवेलु

Read More at www.prabhatkhabar.com