मार्केट्स
शेयर बाजार में आज 15 मई को कारोबार के दौरान जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला। सेंसेक्स एक समय 1400 अंकों तक उछल गया। कारोबार के अंत में भी 1,200 अंकों की बढ़त के साथ 82,530.74 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी लाल निशान से बाहर आया और करीब 400 अंको की छलांग आज के कारोबार के दौरान 25,000 के स्तर को पार कर लिया। आखिर शेयर बाजार में आज इतनी बड़ी उलटफेर कैसे देखने को मिली? बाजार की इस वापसी के पीछे क्या रीजन रहे? आइए जानते हैं
Read More at hindi.moneycontrol.com