लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपल यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है।
पढ़ें :- अश्लील हरकत मामले में भाजपा नेता व चेयरमैन चीनी मिल सहकारी संघ रसड़ा बलिया बब्बन सिंह रघुवंशी पार्टी से निष्कासित
दरअसल, सोशल मीडिया पर रामगोपल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है।
सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 15, 2025
पढ़ें :- Heart wrenching murder: आंखें निकाल ली, प्राइवेट पार्ट काट दिया और सिर को पत्थर से कूच कर दस साल के बच्चे की हत्या, शव देख लोगो की कांप गई रुह
उन्होंने आगे लिखा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है। इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।
Read More at hindi.pardaphash.com