पढ़ें :- Victory Day Celebrations in Moscow : मास्को में विजय दिवस समारोह में पुतिन के साथ शामिल हुए 27 देशों के नेता
इस पर पश्चिमी देशों ने प्रश्न खड़ा किया है। ब्रिटेन की परमाणु शाखा के पूर्व ज्वाइंट कमांडर कर्नल ब्रेटन गोर्डन ने पुतिन को ‘डेड मैन वॉकिंग’ कहा है, यानी ऐसा शख्स जिस पर मौत का खतरा मंडरा रहा है और जिसे अपनी सत्ता खोने का डर सता रहा हो। पुतिन का नाम रूस के उस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं है, जो तुर्की में यूक्रेनी दल से वार्ता करने वाला है।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध बीते तीन सालों में अभी तक किसी नतीजे पर पहुंचने के पहले हिचकोले खाने लगा है। जेलेंस्की ने उन सभी देशों को धन्यवाद कहा है जो रूस पर दबाव बना रहा है। जेलेंस्की ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”रूस सिर्फ युद्ध को आगे बढ़ा रहा है। मैं उन सभी देशों और नेताओं को शुक्रिया कहना चाहूंगा जो कि रूस पर दबाव बना रहे हैं, जिससे वह वॉर को रोके। अगर ऐसा हुआ तो मीनिंगफुल नेगोशिएशन हो सकेगी।”
Read More at hindi.pardaphash.com