Bihar Politics: राहुल गांधी के बिहार दौरे पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. एनडीए गठबंधन में शामिल नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. जदयू और बीजेपी नेताओं के बाद अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. हम प्रमुख ने कांग्रेस नेता की बिहार यात्रा पर तीखा वार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरे से साबित हो गया कि 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. बता दें कि गुरुवार (15 मई, 2025) को राहुल गांधी दरभंगा में छात्रों से मुखातिब हुए.
संबोधन में कांग्रेस नेता ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. परमिशन नहीं होने के बावजूद लोकसभा में नेता विपक्ष अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “राहुल गांधी के बिहार दौरे ने तय कर दिया कि 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां जहां जाते हैं कांग्रेस को खत्म करवाकर ही दम लेते हैं. हम प्रमुख ने लिखा, “राहुल बाबा इन, कांग्रेस आउट.”
बधाई हो @NitishKumar जी।@RahulGandhi के बिहार दौरे ने आज यह तय कर दिया कि 2025 में एक बार फिर सूबे बिहार में NDA की ही सरकार बनेगी।
क्योंकि पुरी दुनिया को पता है जहाँ-जहाँ राहुल जातें हैं वहाँ कांग्रेस का ख़ात्मा करवा कर ही दम लेतें हैं।
वो कहतें हैं ना,
“राहुल बाबा इन,कांग्रेस…
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 15, 2025
चुनावी साल में राहुल गांधी की यात्रा पर सियासी घमासान
इससे पहले जदयू और बीजेपी भी राहुल गांधी पर निशाना साध चुकी है. कांग्रेस को अंबेडकर हॉस्टल में कार्यक्रम करने की प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने हॉस्टल में राजनीतिक बैठक पर सवाल उठाए.
कांग्रेस को कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. बिहार में किसी को सियासत करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दलितों की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है. चुनावी साल में पांच बार राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं. हर बार कांग्रेस नेता के कार्यक्रम का टायर पंचर हो गया. बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि सरकारी भवन में राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होता है.
ये भी पढ़ें- SDO और DSP ने आतंकी…’, दरभंगा प्रशासन पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, पूछ दिए ये सवाल
Read More at www.abplive.com