Bihar Election 2025 union minister Jitan Ram Manjhi targets Rahul Gandhi says once again NDA government

Bihar Politics: राहुल गांधी के बिहार दौरे पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. एनडीए गठबंधन में शामिल नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. जदयू और बीजेपी नेताओं के बाद अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. हम प्रमुख ने कांग्रेस नेता की बिहार यात्रा पर तीखा वार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरे से साबित हो गया कि 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. बता दें कि गुरुवार (15 मई, 2025) को राहुल गांधी दरभंगा में छात्रों से मुखातिब हुए.

संबोधन में कांग्रेस नेता ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. परमिशन नहीं होने के बावजूद लोकसभा में नेता विपक्ष अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “राहुल गांधी के बिहार दौरे ने तय कर दिया कि 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां जहां जाते हैं कांग्रेस को खत्म करवाकर ही दम लेते हैं. हम प्रमुख ने लिखा, “राहुल बाबा इन, कांग्रेस आउट.”

चुनावी साल में राहुल गांधी की यात्रा पर सियासी घमासान

इससे पहले जदयू और बीजेपी भी राहुल गांधी पर निशाना साध चुकी है. कांग्रेस को अंबेडकर हॉस्टल में कार्यक्रम करने की प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने हॉस्टल में राजनीतिक बैठक पर सवाल उठाए.

कांग्रेस को कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. बिहार में किसी को सियासत करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दलितों की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है. चुनावी साल में पांच बार राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं. हर बार कांग्रेस नेता के कार्यक्रम का टायर पंचर हो गया. बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि सरकारी भवन में राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होता है.  

ये भी पढ़ें- SDO और DSP ने आतंकी…’, दरभंगा प्रशासन पर पप्‍पू यादव का बड़ा बयान, पूछ दिए ये सवाल

Read More at www.abplive.com