सही तरीके से जातिगत जनगणना कराई जाए और प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू हो: राहुल गांधी

दरभंगा। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी गुरुवार बिहार दौरे पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें दरभंगा एयरपोर्ट पर ही रोक दिया, जिसके बाद राहुल गांधी अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही आंबेडकर हॉस्टल पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने को कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाई। वो हमें इसलिए नहीं रोक पाई, क्योंकि मेरे पीछे युवाओं की शक्ति है। दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती। हमारी तीन मांग है-जातिगत जनगणना करवाई जाए, प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण हो और SC-ST सब-प्लान लागू किया जाए।

पढ़ें :- संवाद कब से अपराध हो गया नीतीश जी? आप किस बात से डर रहे हैं…​दरभंगा में प्रशासन ने रोका तो बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और आदिवासियों के साथ 24 घंटे अन्याय होता है। आपके साथ भेदभाव होता है और आपको शिक्षा के सिस्टम में रोका जाता है। इसलिए हमारी मांग है: सही तरीके से जातिगत जनगणना कराई जाए और प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू हो। लेकिन नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार ये कानून लागू नहीं कर रही है, इसलिए हम इनपर दबाव डालेंगे और ये करके दिखाएंगे। जैसे ये हमें यहां आने से नहीं रोक पाए, वैसे ही आगे भी नहीं रोक पाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, जैसे ये हमें यहां आने से नहीं रोक पाए, वैसे ही आगे भी नहीं रोक पाएंगे। जब तक ये प्राइवेट संस्थानों में आरक्षण लागू नहीं करेंगे, तब तक हम आगे बढ़ते जाएंगे, लड़ते जाएंगे। देश की 90% आबादी को अपनी ताकत समझनी होगी। आपका ध्यान भटकाकर आपको रोका जा रहा है। ब्यूरोक्रेसी, कॉर्पोरेट इंडिया, एजुकेशन सिस्टम, मेडिकल सिस्टम में इस 90% आबादी का कोई नहीं मिलेगा। लेकिन…अगर मनरेगा की लिस्ट निकालेंगे तो उसमें सिर्फ दलित, पिछड़ा और आदिवासी वर्ग के लोग मिलेंगे। सारे के सारे कांट्रैक्ट, सारा धन चंद लोगों के हाथ में जाता है और आपको उल्टी-सीधी बातें बताकर आपका ध्यान भटकाया जाता है, इसलिए आपको एक साथ खड़े होना है।

इसके साथ ही कहा, बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने को कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाई। वो हमें इसलिए नहीं रोक पाई, क्योंकि मेरे पीछे युवाओं की शक्ति है। दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती। हमारी तीन मांग है-जातिगत जनगणना करवाई जाए, प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण हो और SC-ST सब-प्लान लागू किया जाए।

राहुल गांधी ने आगे कहा, हमने संसद में नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जातिगत जनगणना करानी होगी। हमने उनसे कहा कि आपको संविधान माथे से लगाना होगा। आख़िर में जनता के दबाव से उन्हें जातिगत जनगणना कराने का फ़ैसला करना पड़ा और संविधान को माथे से लगाना पड़ा। मगर वो लोकतंत्र, संविधान और जातिगत जनगणना के ख़िलाफ़ हैं। यहीं नहीं, वो देश की 90% आबादी के ख़िलाफ़ हैं। ये अडानी-अंबानी की सरकार है, यह आपकी सरकार नहीं है। मैं आपको गारंटी देता हूं, जैसे ही हमारी सरकार बिहार और केंद्र में आएगी, हम सबकुछ बदल देंगे और आपके लिए जो होना चाहिए, वो करके दिखाएंगे।

पढ़ें :- Lucknow News : लखनऊ में स्लीपर बस में लगी आग से पांच यात्री जिंदा जले,कई घायल

 

 

Read More at hindi.pardaphash.com