Sunny Deol OTT Debut With high budget action thriller of Netflix Film know more details | ‘गदर 2’

Sunny Deol OTT Debut: सनी देओल इन दिनों अपन लेटेस्ट रिलीज एक्शन एंटरटेनर ‘जाट’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर एक्टर का एक्शन अवतार देखने क मिला है. इन सबके बीच खबरे है कि सनी देओल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचान की तैयीर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं एक्टर किस प्रोजेक्ट से ओटीटी पर डेब्यू कर सकते हैं.

सनी देओल इस प्रोजेक्ट्स से करेंगे ओटीटी पर डेब्यू
सनी देओल ने करियर में एक नई छलांग लगाने के लिए तैयार हैं. दरअसल पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज बॉलीवुड स्टार नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ एक हाई-बजट एक्शन थ्रिलर के लिए बातचीत कर रहे हैं, जो उनका मच अवेटेड ओटीटी डेब्यू होगा.

हालांकि इस डील पर अभी ऑफिशियली साइन नहीं हुए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे तेजी से फाइनल रूप दिया जा रहा है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये प्रोजेक्ट राइटिंग फेज में है. फिल्म में सनी एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे जिसे फैंस हमेशा से बेहद पसंद करते हैं.

अपकमिंग थ्रिलर के लिए निर्देशक का नाम फाइनल नहीं
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इस अपकमिंग थ्रिलर सुपर्ण वर्मा द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. वे इससे पहले द फैमिली मैन सीजन 2 और राणा नायडू को प्रोड्यूस कर चुके हैं. हालांकि नेटफ्लिक्स फिल्म के लिए निर्देशक को अभी तक फाइनल नहीं किया गया. लेकिन कई नामों पर चर्चा चल रही है. रिपोर्ट के सबसे आगे चलने वालों में से एक निर्देशक है जिन्होंने हाल ही में प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक पीरियड ड्रामा का निर्देशन किया थ. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया गया है.

सनी देओल का फुल है शेड्यूल
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी के पास आने वाले समय में कई एक्साइटिंग फ़िल्में हैं. वह राजकुमार संतोषी की लाहौर 1947 में नज़र आएंगे. अभिनेता ने यह भी कंफर्म किया है कि वह नितेश तिवारी की रामायण: पार्ट 1 में भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे. पौराणिक महाकाव्य दिवाली 2026 में रिलीज़ होगा.

इन फिल्मों के अलावा, एक्टर जेपी दत्ता की बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे। इसमें वो वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। बॉर्डर का सीक्वल 2026 के गणतंत्र दिवस पर बड़े पर्दे पर आएगा। इतना ही नहीं, सनी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जाट के सीक्वल की भी घोषणा कर दी गई है।

ये भी पढे़ं:-Jaat OTT Release Date confirmed: अब ओटीटी पर ‘जाट’ बन सनी देओल उड़ाएंगे गर्दा, रिलीज डेट हुई कंफर्म, जानें- कब और कहां देख सकेंगे

Read More at www.abplive.com