Amazfit Balance 2 Price
Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच की कीमत 1969 युआन (लगभग 23,000 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। स्मार्टवॉच इस वक्त प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी सेल 20 मई से शुरू होगी।
Amazfit Balance 2 Specifications
Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 480 × 480 रिजॉल्यूशन है। यह सैफायर क्रिस्टल कवर के अंदर फीट होकर आती है जिससे कि स्क्रैच रसिस्टेंस भी मिल जाता है। स्मार्टवॉच का सर्कुलर वॉचफेस 47mm साइज का है और वियरेबल का वजन केवल 42 ग्राम है। कंपनी ने इसके साथ सिलिकॉन स्ट्रैप दिया है और इसमें एक मेग्नेटिक चार्जिंग बेस भी मिलता है।
यह स्मार्टवॉच Zepp OS 5 पर रन करती है जो कि Huami का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉलेशन को भी सपोर्ट करता है जिससे कि स्मूद इंटरफेस का अनुभव मिलता है। स्मार्टवॉॉच में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 और Wi-Fi (2.4GHz) का सपोर्ट इसमें दिया गया है। स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन NFC मिलता है।
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें रियल टाइम हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं जिनमें एडवांस्ड ऑप्टिकल सेंसर इस्तेमाल किए गए हैं। यह स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस एनालिसिस, और अन्य फीचर्स जैसे VO₂ Max, रिकवरी टाइम और ट्रेनिंग लोड आदि को भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा आउटडोर रनिंग, स्विमिंग, और साइकलिंग जैसी एक्टिविटी भी यह ट्रैक कर सकती है। स्मार्टवॉच 10ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है। इसमें 658mAh की बैटरी लगी है जिसकी मदद से यह सिंगल चार्ज में 21 दिन चल सकती है और GPS मोड में 67 घंटे चल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com