भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सऊदी के प्रिंस सलमान का पहला बयान, बोले- ‘उम्मीद है कि दोनों के बीच…’

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सऊदी का बयान।
Image Source : PTI/AP
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सऊदी का बयान।

भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चली सैन्य झड़प के बाद फिलहाल शांति का माहौल है। आपको बता दें कि भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाकर कुछ ही देर में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत ने सीजफायर की बात मान ली। दुनियाभर के देशों ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर खुशी जाहिर की है। वहीं, अब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी पहली बार भारत-पाक सीजफायर पर बयान जारी किया है।

क्या बोले प्रिंस सलमान?

सऊदी अरब की सरकारी एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रियाद में खाड़ी सहयोग परिषद की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य नेताओं को संबोधित करते हुए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के हवाले से कहा- ‘‘हम पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम सहमति का स्वागत करते हैं। उम्मीद uw कि इससे दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने और शांति बहाल करने में मदद मिलेगी।’’

कैसे हुआ सीजफायर?

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को मार डाला था। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान ने भारतके जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक लगातार मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमला किया है। हालांकि, भारतीय सेना ने एयर डिफेंस की मदद से पाकिस्तान के सभी प्रयासों को विफल कर दिया है। इसके बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना के 11 एयरबेस, एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड और कंट्रोल सेंटर और रडार स्थलों समेत कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत के डर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और शांति की अपील करने लगा जिसके बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- ब्रिटिश लेखक ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, कहा- पश्चिमी देशों को भारत का समर्थन करना चाहिए

“ऑपरेशन सिंदूर जरूरी”, मरियम सोलेमंखिल ने कहा- ISI आतंकवाद के साये में जी चुकी हूं, बलोचिस्तान का भी किया जिक्र

Latest World News

Read More at www.indiatv.in