Shani Jayanti 2025: शनि देव के जन्मोत्सव को शनि जयंती के नाम से जाना जाता है. भगवान सूर्य और माता छाया के पुत्र शनि देव का जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को हुआ था. इस दिन को शनि जयंती के नाम से मनाया जाता है. जानते हैं साल 2025 में किस दिन पड़ेगी शनि जयंती.
कब है शनि जयंती? (When is Shani Jayanti 2025?)
- अमावस्या तिथि की शुरूआत 26 मई, 2025 को दोपहर 12.11 मिनट पर शुरू होगी.
- अमावस्या तिथि का अंत 27 मई, 2025 सुबह 8.31 मिनट पर होगा.
- शनि जयन्ती मंगलवार,27 मई 2025 को मनाई जाएगी.
शनि जयंती का दिन शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से जूझ रहे लोगों के खास होता है. पूरे साल में यह एक दिन ऐसा होता है जिस दिन शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए उनकी आराधना के साथ कुछ जरुरी चीजों का दान आपके भाग्य को बदल सकता है. इस दिन जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल ही है, उन राशि के लोग अगर इन चीजों का दान करते हैं तो शनि देव का आशीर्वाद मिलता है.
किन राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती?
इस समय शनि की साढ़ेसाती मेष, कुंभ और मीन राशि पर है.
किन राशियों पर है शनि की ढैय्या?
इस समय सिंह और धनु राशि वालों पर शनि का ढैय्या चल रही है.
किन चीजों का करें दान (Donate these things on Shani Jayanti)
- शनि जयंती के दिन जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल रही है वह लोग जरुरतमंद लोगों की मदद करें.
- शनि देव कर्मों के अनुसार फल प्रदान करने वाले देवता है. इसलिए इस दिन आपके अच्छे कर्म आपको शनि देव का आशीर्वाद दिला सकते हैं. शनि जयंती के दिन असहायों की सेवा करें.
- काले कुत्ते और काली गाय को रोटी खिलाएं.
- काले तिल, सरसों के तेल और काली उड़द दाल, लोहे के बर्तन का दान करें.
- शनि जंयती का पर्व ज्येष्ठ माह की गर्मी के समय पड़ता है इसीलिए इस समय जरुरत मंदों को चप्पल, जूते, छाते का दान करें.
Shani Dev: शनि किन 5 राशियों पर भारी है, शनि देव के गुस्से से कैसे बच सकते हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com