पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के भतीजे की हत्या, जम्मू कश्मीर के हमलों में था हाथ!

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के भतीजे फैजल नदीम उर्फ ​​अबू कताल की हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारियों ने फैसल नदीम की गाड़ी पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई। जम्मू कश्मीर में हुए कई हमलों में उसका हाथ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26/11 अटैक के मास्टरमाइंड और आतंकवादी हाफिज सईद के भतीजे और भारत में कई आतंकवादी हमलों में शामिल फैजल नदीम उर्फ ​​अबू कताल को मार गिराया गया है। पाकिस्तान के पंजाब के झेलम जिले के मंगला बाईपास पर यह हमला हुआ। कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक से उसकी गाड़ी पर गोलियां चला दीं और फिर फरार हो गए।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : Hafiz Saeed के ठिकाने का वीडियो, देखिए कहां छिपकर बैठा है लश्कर-ए-तैयबा का सरगना?

राजौरी हमले में शामिल था फैजल नदीम

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गाड़ी से फैजल नदीम बाहर निकाला था तो वह खून से लथपथ था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नदीम लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के पीछे के आकाओं में से एक था, जिसने 2023 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हमले किए थे। दो दिनों में किए गए हमलों में 7 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए।

—विज्ञापन—

लश्कर के आतंकी लॉन्चपैड को संभालता था फैजल नदीम

पिछले साल एनआईए (NIA) ने एक आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें फैजल नदीम उर्फ अबू कताल, साजिद जट्ट और मोहम्मद कासिम को पाकिस्तान स्थित हैंडलर के रूप में नामित किया गया था। इन लोगों ने ही हमलों को अंजाम देने में आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी। कताल साल 2000 में कश्मीर में सक्रिय था और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वापस जाने से पहले कई हमलों में शामिल था। वह लश्कर के आतंकी लॉन्चपैड को संभाल रहा था।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में बढ़ाई गई आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा, भारत के हमले का सता रहा डर!

Read More at hindi.news24online.com