
ऑपरेशन सिंदूर
न्यूयॉर्क: अमेरिका के अंग्रेजी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक खबर में उपग्रहों से प्राप्त तस्वीरों के हवाले से कहा है कि 4 दिनों तक चले हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों को निशाना बनाने में भारत को स्पष्ट बढ़त हासिल थी। खबर के अनुसार, हमलों से पहले और बाद की उपग्रह से प्राप्त हाई-रिजॉल्यूशन की तस्वीरों में भारतीय हमलों से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों में स्पष्ट नुकसान दिखाई देता है।
परमाणु संपन्न देशों के बीच हुई लड़ाई
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कहा गया है, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिनों तक चला सैन्य संघर्ष 2 परमाणु संपन्न देशों के बीच आधी सदी में सबसे व्यापक लड़ाई थी। उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से संकेत मिलता है कि हमले व्यापक थे” खबर में कहा गया है, ‘‘ऐसा लगता है कि ज्यादातर नुकसान भारत ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को पहुंचाया।’’
तस्वीरों में दिखा नुकसान
खबर में कहा गया है, ‘‘भारत को पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाने में स्पष्ट बढ़त मिली है, क्योंकि लड़ाई का दूसरा चरण एक-दूसरे की रक्षा क्षमताओं पर हमलों में बदल गया।’’ भारत के रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची से 100 मील से भी कम दूरी पर स्थित भोलारी एयर बेस पर एक विमान हैंगर पर सटीक हमला किया है। खबर में कहा गया है, ‘‘दृश्यों में हैंगर जैसी दिखने वाली चीज को स्पष्ट नुकसान दिखाई दे रहा है।’’ इसके अलावा नूर खान एयर बेस ‘‘शायद सबसे संवेदनशील सैन्य लक्ष्य था जिस पर भारत ने हमला किया।’’ नूर खान एयर बेस पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय और देश के प्रधानमंत्री के कार्यालय से लगभग 15 मील की दूरी पर है और पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार की देखरेख और सुरक्षा करने वाली इकाई से भी यह थोड़ी ही दूरी पर स्थित है।
भारतीय सेना ने दी जानकारी
भारतीय सेना ने कहा कि उसने विशेष रूप से पाकिस्तान के कुछ प्रमुख हवाई अड्डों पर रनवे और अन्य सुविधाओं को निशाना बनाया था और इस रिपोर्ट में भी कहा गया है कि उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से नुकसान दिखा। इसमें कहा गया है कि 10 मई को पाकिस्तान ने रहीम यार खान हवाई अड्डे के लिए एक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया था कि रनवे क्रियाशील नहीं है। भारतीय सेना ने कहा कि उसने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरगोधा हवाई अड्डे पर रनवे के 2 हिस्सों पर हमला करने के लिए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तानी अधिकारियों के इस दावे पर कि उनकी सेना ने भारत के उधमपुर एयर बेस को नष्ट कर दिया है, खबर में कहा गया है कि ‘‘12 मई की तस्वीर में नुकसान नहीं दिख रहा है।’’
पहलगाम आतंकी हमले का बदला
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादी कैंपों पर सटीक हमले किए थे। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। पाकिस्तान के पसरूर और सियालकोट स्थित एयर बेस के रडार स्थलों को भी सटीक हथियारों से निशाना बनाया गया, जिससे भारी क्षति हुई है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
बड़ा खुलासा: न्यूक्लियर ब्लास्ट नहीं, 10 और 12 मई को पाकिस्तान में भूकंप से थर्राई थी धरती
पाकिस्तान के एटमी हथियारों की सुरक्षा पर उठे सवाल, क्या किराना हिल्स में न्यूक्लियर रेडिएशन हुआ? जानिए क्यों हो रही चर्चा
Latest World News
Read More at www.indiatv.in