IPL playoff team Bangalore Mumbai Indians Punjab Gujarat in top 4 Delhi Kolkata Lucknow chance RCB PBKS

IPL Playoff Team: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था. अब 17 मई, 2025 से आईपीएल टूर्नामेंट की फिर से शुरुआत होने जा रही है. आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल भी आ गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समय IPL की वो कौन सी चार टीमें हैं, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार हैं, आइए जानते हैं.

पॉइंट्स टेबल में Top 4 में कौन-सी टीमें?

आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो अब ये टूर्नामेंट प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गया है. गुजरात टाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंकों के साथ टॉप 2 में बनी हुई हैं. गुजरात और बेंगलुरु दोनों टीमों ने ही अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें 8 मैच में जीत और 3 मुकाबलों हार मिली है. GT का नेट रन रेट RCB से ज्यादा है, इसलिए गुजरात पहले और आरसीबी दूसरे नंबर पर है. अगर दोनों टीमें बाकी बचे 3 में से एक मैच भी जीत जाती हैं तो ऐसा मुश्किल ही है कि ये प्लेऑफ में न खेलें.

पंजाब किंग्स 11 मैचों में 7 मुकाबले जीती है और टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम का एक मैच ड्रॉ हुआ है. पंजाब की टीम 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. पंजाब बाकी बचे 3 मुकाबलों में से 2 मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर सकती है. मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं और ये टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.

प्लेऑफ की रेस में बनी हैं ये टीमें

दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. इन तीनों टीमों को प्लेऑफ में क्वालीफाई में करने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच जीतना जरूरी है. अगर मुंबई-पंजाब की टीम अपने बाकी बचे सभी मैच हार जाती हैं और दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता की टीमें अपने सभी मैच जीत जाती हैं तो इन टीमों के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद हो सकती है.

यह भी पढ़ें

टेस्ट से संन्यास के बाद बदल जाएगी विराट और रोहित की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट कैटेगरी? जानें BCCI सैलरी कम होगी या नहीं

Read More at www.abplive.com