एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) ने अपनी 5 प्रमुख इक्विटी स्कीमों को दोबारा लॉन्च किया है. इसका मकसद अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना, नए निवेशकों को आकर्षित करना और बदलते बाजार के माहौल के हिसाब से रणनीति अपनाना है. ‘फंड्स इन फोकस Q1FY25’ के तहत इन स्कीमों की री-लॉन्चिंग से टेक्नोलॉजी और नई रणनीतियों को शामिल किया गया है, जिससे इनका ग्रोथ पोटेंशियल और बढ़ेगा.
अप्रैल 2025 तक की बात करें तो एलआईसी म्यूचुअल फंड कुल 41 स्कीमें मैनेज करता है. इनमें 15 इक्विटी फंड हैं, 9 डेट फंड हैं, 6 हाइब्रिड फंड हैं, 1 सॉल्यूशन ओरिएंटेड फंड है, 10 ईटीएफ हैं और इनके अलावा इंडेक्स और अन्य फंड हैं. मार्च 2025 में इसका AUM ₹33,854 करोड़ था, जो अप्रैल 2025 में बढ़कर ₹37,554 करोड़ हो गया है. यानी इसने 11% की ग्रोथ दर्ज की गई है.
कौन सी 5 स्कीमें हुईं रीलॉन्च?
LIC की तरफ से लॉन्च की गई 5 स्कीमों की लिस्ट देखिए.
1- LIC MF वैल्यू फंड
यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है जो मजबूत फंडामेंटल्स वाली होती हैं, लेकिन बाजार में अस्थायी गिरावट के कारण कम कीमत पर मिलती हैं. यह फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए उपयुक्त है.
2- LIC MF स्मॉल कैप फंड
यह फंड उन छोटी कंपनियों में निवेश करता है, जिनमें भविष्य में तेजी से बढ़ने की संभावना होती है. यह उन निवेशकों के लिए है जो हाई रिस्क ले सकते हों और 5 साल या उससे ज्यादा का नजरिया रखते हैं.
3- LIC MF मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड
यह फंड इक्विटी, डेट और कमोडिटी (सोना और चांदी) में निवेश करके संतुलन बनाते हुए बेहतर रिटर्न देने की कोशिश करता है. बाजार की स्थिति के अनुसार इसमें असेट एलोकेशन बदलता रहता है.
4- LIC MF डिविडेंड यील्ड फंड
यह फंड ऐसी कंपनियों में निवेश करता है जो नियमित रूप से डिविडेंड देती हैं और साथ ही अच्छी ग्रोथ भी दिखाती हैं. यह उन निवेशकों के लिए है जो स्टेबल लेकिन ग्रो करते इनकम की तलाश में हैं.
5- LIC MF फोकस्ड फंड
यह फंड सिर्फ 30 चुनिंदा शेयरों में निवेश करता है, जो गहराई से रिसर्च करके चुने जाते हैं. इसमें सेक्टर और मार्केट कैप की सीमाएं नहीं होतीं, इसलिए यह ग्रोथ चाहने वाले निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है.
Read More at www.zeebiz.com