America President Donald Trump Meets Syrian Leader Ahmed Al Sharaa In Saudi Arab

Donald Trump Meets Ahmed Al Sharaa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (14 मई, 2025) को सऊदी अरब में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की. दोनों देशों के नेताओं के बीच 25 साल के बाद यह पहली मुलाकात. इस दौरान उन्होंने इजरायल से साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए कहा. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की थी.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हैरानी की बात ये है कि अमेरिका ने अल-शरा को एक आतंकी घोषित किया था और उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा था. शरा कई सालों तक सीरियाई संघर्ष में अल कायदा की आधिकारिक शाखा के नेता थे. वह पहली बार इराक में इस ग्रुप में शामिल हुए. उन्होंने पांच साल अमेरिकी जेल में बिताए. दिसंबर में अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम हटा दिया था.

कई देशों और संगठनों ने अल-शरा पर लगा रखा है बैन

इराक पर अमेरिकी हमले के बाद वहां लड़ने गए विद्रोहियों में अल-शरा भी शामिल थे. सीरियन नेता अल-शरा वहां के संगठन हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख भी हैं. अमेरिका के प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट में इस संगठन का नाम भी शामिल है. अल-शरा को अमेरिका के साथ-साथ कई देशों और अतर्राष्ट्रीय संगठनों ने प्रतिबंधित किया हुआ है और आतंकी घोषित किया हुआ है. सीरिया में बशर अल-असद सरकार के तख्तापलट के पीछे भी इसी संगठन का हाथ बताया जाता है.

‘सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाए जाएंगे’

इस मीटिंग से पहले ट्रंप ने कहा कि सीरिया पर लंबे समय से लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने की योजना बना रहे हैं. ये प्रतिबंध 1979 से लागू हैं, क्योंकि सीरिया को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित किया गया है. इन प्रतिबंधों ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है. ट्रंप ने कहा, “सीरिया को अल-शरा के तहत शांति का मौका मिलना चाहिए.” उन्होंने युद्धग्रस्त देश के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने का संकेत दिया.

ये भी पढ़ें: Video: सीरिया पर अनाउंसमेंट करके डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस को दिया सरप्राइज, खड़े होकर बजाने लगे तालियां

Read More at www.abplive.com