Bollywood Films Shot In Turkey: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान तुर्किए ने स्टेटमेंट जारी करते हुए भारत के ऑपरेशन सिंदूर को क्रिटिसाइज किया था. तुर्किए ने पाकिस्तान को खुलेआम सपोर्ट भी किया था. जिसके बाद सिंगर विशाल मिश्रा और एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जैसे सितारों ने तुर्किए को बॉयकॉट करने की मांग की है. लेकिन आपतो बता दें कि तुर्किए बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए टॉप लोकेशन्स में से एक है.
सलमान खान समेत कई हस्तियों के लिए तुर्किए फेवरेट शूटिंग प्लेस रहा है. कई बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है. कुछ फिल्मों के कुछ सीन्स तुर्किए के किसी शहर में फिल्माए गए तो वहीं कुछ के गानों को यहां शूट किया गया.
एक था टाइगर
सलमान खान की कई फिल्में तुर्किए में शूट हो चुकी हैं. इनमें फिल्म ‘एक था टाइगर’ भी शामिल हैं. इस फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग इस्तांबुल के मेडेन टॉवर, मार्डिन जिनसिरी मेद्रेसी, यूएन के विदेश मंत्रियों की बैठक के सीन के लिए अंताल्या में मर्दन पैलेस जैसी जगहों पर हुई हैं.
रेस 2
‘रेस 2’ के कई सीन तुर्किए में शट हुए हैं. जॉन अब्राहम का जो महल फिल्म में दिखाया गया है, मर्दन पैलेस वो तुर्किए के अंताल्या में है. वहीं फिल्म का गाना बेइंतेहां के लिए तुर्किए के पेरगे में बड़े पब्लिक रोमन बाथ के लिए चुना गया था.
दिल धड़कने दो
अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अनिल कपूर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के कई सीन्स तुर्किए में शूट हुए थे. इनमें इस्तांबुल, अंताल्या और कप्पाडोसिया के सीन शामिल हैं. इस्तांबुल के हागिया सोफिया म्यूजियम, अंताल्या मरीना, कालीची सड़कों और एस्पेंडोस में फिल्म की शूटिंग की गई. इसके अलावा फिल्म में इस्तांबुल में ब्लू मस्जिद, गलाटा ब्रिज और रुमेली कैसल जैसी जगहों के सीन भी दिखाए गए हैं.
गुरु
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘गुरु’ के कई सीन्स भी तुर्किए में शूट किए गए हैं. कुछ सीन इस्तांबुल की नूरूसमानी मस्जिद में फिल्माए गए थे. इनमें ‘मइया मइया’ गाने के सीन भी शामिल हैं.
टाइगर जिंदा है
‘एक था टाइगर’ के बाद इसके सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए भी तुर्किए को चुना गया. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म के कई सीन इस्तांबुल में शूट हुए. इसके अलावा बोस्फोरस नदी और आसपास की पहाड़ियों को भी फिल्म में दिखाया गया है.
Read More at www.abplive.com