GRSE Share Price: Q4 में 118% बढ़ा मुनाफा तो चहके निवेशक, ताबड़तोड़ खरीदारी से 18% चढ़े शेयर – grse share price jumps over 18 percent after strong q4 and fy 2024-25 financial results

GRSE Share Price: मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। यह रुझान इतना तेज रहा कि शेयर 18 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 14.35 फीसदी की तेजी के साथ 2189.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.26 फीसदी की तेजी के साथ 2264.65 रुपये पर पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 25,522.19 करोड़ रुपये है।

Garden Reach Shipbuilders & Engineers की कैसी है कारोबारी सेहत

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शुद्ध मुनाफा 118.87 फीसदी उछलकर 244.25 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 61.66 फीसदी उछलकर 1642.04  करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शुद्ध मुनाफा 47.62% उछलकर 527.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 41.28 फीसदी उछलकर 5075.68 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने नतीजे के साथ-साथ प्रति शेयर 4.90 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों ने पिछले साल दो ही महीने में फटाफट 210 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था और निवेशकों का पैसा तीन गुना से अधिक बढ़ गया था। पिछले साल 14 मई 2024 को यह 913.50 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से दो ही महीने में यह 210.30 फीसदी से अधिक उछलकर 5 जुलाई 2024 को 2834.60 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 22 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Tata Motors Share Price: कमजोर Q4 नतीजे पर शेयर धड़ाम, खरीदारी का मौका या दूर रहने में भलाई?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com