Bihar BJP Releases Video on Corruption and Fodder Scam Targeted Lalu and Yadav Tejashwi ANN

Bihar BJP Video on RJD: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की पृष्ठभूमि में बिहार में राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. जैसे-जैसे साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है राज्य की सियासत गरमाने लगी है. इसी माहौल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बिहार इकाई ने एक वीडियो जारी किया है. इसे बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से मंगलवार (14 मई, 2025) को शेयर किया गया है. 

वीडियो के जरिए बीजेपी ने चुनाव से पहले लालू यादव और उनके परिवार को निशाने पर लिया है. बीजेपी ने एक भोजपुरी गीत के तर्ज पर तीन मिनट का वीडियो बनाया है. इसमें एआई का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसका शीर्षक है, “घोटाला”. वीडियो में लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव दिख जाएंगे. 

बीजेपी के वीडियो में क्या कुछ है?

वीडियो के जरिए लालू के राजनीतिक कार्यकाल से जुड़े विवादों को रचनात्मक और व्यंग्यात्मक अंदाज में दर्शाया गया है. वीडियो में बहुचर्चित चारा घोटाले का उल्लेख किया गया है. वहीं तेजस्वी यादव पर जमीन घोटाले, तुष्टिकरण की राजनीति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

आरजेडी की ओर से नहीं आई है प्रतिक्रिया

भोजपुरी अंदाज में बनाए गए इस वीडियो के माध्यम से बीजेपी ने युवाओं और आम मतदाताओं तक अपने संदेश को पहुंचाने की कोशिश की है. पार्टी का दावा है कि यह वीडियो भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ एक जनजागरण अभियान का हिस्सा है. हालांकि इस पर अब तक आरजेडी की प्रतिक्रिया नहीं आई है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, ऐसे डिजिटल और अन्य जरिए का उपयोग कर राजनीतिक दल मतदाताओं को प्रभावित करने की हरसंभव कोशिश करेंगे. यह वीडियो उसी रणनीति का हिस्सा दिख रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद यूजर्स मजे भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शहीद रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजली, नहीं दिखे CM-मंत्री

Read More at www.abplive.com