Nirjala Ekadashi 2025 auspicious for these zodiac sign get benefit in career job financial growth

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी को सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना गया है. कहते हैं सालभर में यही एकमात्र ऐसा व्रत है जिसको करने से समस्त एकादशी का फल प्राप्त हो जाता है, हालांकि ये व्रत बेहद कठिन होता है क्योंकि इसमें निर्जला यानी बिना जल के व्रत करने का विधान है. भीम ने अपने पापों का प्रायश्चति करने और मोक्ष की प्राप्ति के लिए मात्र इसी एकादशी का व्रत किया था. इसके प्रभाव से उनके लिए मोक्ष के द्वार खुल गए थे.

इस साल निर्जला एकादशी 6 जून 2025 को है. इस साल ये व्रत बहुत खास माना जा रहा है, इस दिन बनने वाले शुभ योग और ग्रहों की शुभ स्थिति कुछ राशियों के जीवन में सुख-सौभाग्य लाने वाली है.

निर्जला एकादशी पर ग्रहों का शुभ संयोग

शुक्र – इस साल निर्जला एकादशी से पहले धन, वैभव, ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र का गोचर होने वाला है. 31 मई को शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेंगे और यहां 29 जून तक विराजमान रहेंगे.

बुध-बृहस्पति की युति – बृहस्पति मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और निर्जला एकादशी वाले दिन 6 जून को बुध भी मिथुन में आ जाएंगे. बुध बृहस्पति की युति व्यक्ति के व्यक्तित्व में बुद्धिमत्ता, आशावाद और संचार कौशल का अनूठा मिश्रण लाती है. बहुमुखी प्रतिभा का धनी, नेक बुध का जातक जिस राह पर चलता है, कामयाबी उसके पीछे-पीछे चलती है. साथ ही यदि बृहस्पति का साथ मिल जाए तो उसके प्रभाव में चार चांद लग जाते हैं.

निर्जला एकादशी 2025 राशियों को लाभ

सिंह राशि – सिंह राशि के लिए निर्जला एकादशी का दिन शुभ रहने वाले है. सफलता के प्रबल योग बन रहे हैं. पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे. मानसिक तनाव कम होगा. पुराने संपत्ति को लेकर चल रहे मामले में कामयाबी मिलेगी. नौकरी में कोई बड़ा पद मिल सकता है

मिथुन राशि – निर्जला एकादशी पर ग्रहों की शुभ स्थिति मिथुन राशि वालों को धन लाभ प्रदान करेगी. संतान के लिए जरुरी कार्य पूरे कर पाएंगे. बॉस नौकरी में आपके काम से प्रसन्न होंगे, मान-सम्मान बढ़ेगा. सैलेरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है. लव मैरिज करने वालों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा. विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव भी मिल सकते हैं.

मेष राशि – मेष राशि के जातकों के लिए भी निर्जला एकादशी लकी रहेगी. विवाह की बात पक्की होगी. लव लाइफ भी अच्छी रहेगी. पदोन्नति मिल सकती है. अटके हुए काम पूरे होंगे. सरकारी नौकरी की इच्छा पूरी हो सकती है. कारोबारी के लिए भी यह समय शुभ रहेगा.

Sawan 2025 Start Date: सावन कब से शुरु हो रहा है 2025 में, पहले सोमवार की नोट कर लें अभी से डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com