Donald trump defends his decision only fool would not accept 400 million dollar plane qatar

Donald Trump Qatar: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही कतर पहुंचेंगे. वे इन दिनों पश्चिमी एशिया के दौरे पर हैं. ट्रंप को कतर दौरे पर सबसे महंगा गिफ्ट मिलने वाला है. उन्हें कतर 3400 करोड़ रुपए का आलीशान बोइंग 747 प्लेन गिफ्ट करने वाला है. ट्रंप को मिलने वाला गिफ्ट चर्चा में हैं. उन्होंने खुद भी इस मसले पर प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने कहा कि कोई बेवकूफ ही होगा जो इस गिफ्ट को नहीं लेगा.

ट्रंप ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”बोइंग 747 को संयुक्त राज्य वायु सेना/रक्षा विभाग को दिया जा रहा है, न कि मुझे. यह कतर की ओर से गिफ्ट है, जिसकी हमने कई सालों तक रक्षा की है. इसका इस्तेमाल हमारी सरकार द्वारा अस्थायी रूप से एयर फोर्स वन के रूप में किया जाएगा, जब तक कि हमारी नई बोइंग नहीं आ जातीं.”

जब फ्री में मिल रहा तो क्यों करें करोड़ों डॉलर खर्च – ट्रंप

ट्रंप ने ट्रूथ पोस्ट में कहा कि जब यह फ्री में मिल रहा है तो इसके लिए हमारा देश क्यों पैसा खर्च करे. उन्होंने लिखा, ”जब यह हमारे देश से मुफ्त में मिल रहा है तो क्यों इसके लिए करोड़ों डॉलर कर्च किए जाए. इस बड़ी बचत को इसके बजाय, अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए खर्च किया जाएगा! कोई मूर्ख ही इस गिफ्ट को हमारे देश की ओर से स्वीकार नहीं करेगा. धन्यवाद!”

क्यों खास है बोइंग 747 प्लेन

ट्रंप को गिफ्ट में मिलने वाला बोइंग 747 प्लेन बेहद खास है. इसके अंदर महल के जैसे गमरे बने हुए हैं. इसमें कॉन्फ्रेंस हॉल, मास्टर बेडरूम, डाइनिंग एरिया और लाउंज भी है. यह प्लेन दुनिया की हर तरह की सुविधा से लैस है. यह सुरक्षा के लिहाज से भी काफी एडवांस है.

यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री एस जयशंकर के काफिले में जुड़ी बुलेटप्रूफ गाड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

Read More at www.abplive.com