घर में कुत्ते के बच्चों का जन्म होना शुभ संकेत हैं या फिर बुरा वक्त आने वाला है?

<p style="text-align: justify;"><strong>Astro Tips:&nbsp;</strong>कुत्ता वफादारी का प्रतिनिधित्व करता है और घर में सौभाग्य लाता है. कुत्ते को हिंदू धर्म में भगवान काल भैरव का वाहन माना गया है. भगवान काल भैरव को शिव के रौद्र रूप के रूप &nbsp;में भी जाना जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">घर में कुत्ते के बच्चों का जन्म होना क्या शुभ संकेत देता है या अशुभ , यह घड़ी किस बात का संकेत देती है, जानते हैं. घर में कुत्ते के बच्चों का जन्म होना बहुत शुभ संकेत होता है. &nbsp;ऐसी मान्यता है कुत्ते के बच्चे जिस घर में जन्म लेते हैं &nbsp;उस परिवार में शुभ चीजों का आगमन होता है. ऐसी घर में सुख, समृद्धि का वास होता है.</p>
<p style="text-align: justify;">कुत्ता एक रहस्यमयी प्राणी है. जो कुशाग्र बुद्धि और रहस्यों को जानने वाला होता है. कुत्ता बहुत ही वफादार होता है जो कई मामलों में जिस घर में रहता है उन लोगों की रक्षा करता है. जानते हैं जिस घर में कुत्ते के बच्चों का जन्म होता है वह शुभ संकेत हैं या फिर किसी बुरे वक्त के आने का संकेत देता है.</p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">जिस घर में कुत्ते के बच्चों का जन्म होता है, उस घर में समृद्धि, खुशकिस्मती और सकारात्मक ऊर्जा आती है.</li>
<li style="text-align: justify;">जिन लोगों के घर में कुत्ते के बच्चों का जन्म होता है उनकी किस्मत चमकने वाली होती बै और घर में खुशियां आती है.</li>
<li style="text-align: justify;">साथ ही घर में कुत्ते के बच्चे का जन्म होना नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.</li>
<li style="text-align: justify;">कुंडली में शनि की प्रभाव को शुभ करने के लिए घर में जन्में कुत्ते के बच्चों की सेवा करें. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/chanakya-niti-in-hindi-to-defeat-enemies-get-tips-and-mantra-2942557">Chankya Niti: चाणक्य ने बहुत साल पहले बता दिया था शत्रु से निपटने का मंत्र, आप तुरंत जान लें</a></strong></p>
<p><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि&nbsp;<span class="skimlinks-unlinked">ABPLive.com</span> किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>

Read More at www.abplive.com