रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद भी टीम इंडिया है मजबूत, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने अपनी टीम को दी वार्निंग

Rohit Sharma And Virat Kohli
Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और विराट कोहली

भारतीय टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट के आगामी शेड्यूल की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से होगी जिसमें टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 जून को खेलना है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है, जिसमें नए कप्तान के साथ विराट कोहली की जगह पर नंबर-4 की पोजीशन पर किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं इस सीरीज को लेकर अब इंग्लैंड टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी जेम्स एंडरसन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को ही वार्निंग दी है, जिसमें उनका मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर भी टीम इंडिया काफी मजबूत है।

भारतीय टीम को आप हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकते

भारत और इंग्लैंड की आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर जेम्स एंडरसन ने टॉक स्पोर्ट पर बात करते हुए है ये माना कि टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी। भले ही इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली स्क्वाड का हिस्सा नहीं हों लेकिन इसके बावजूद भारत के पास ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। रोहित और कोहली के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम में नए युग की शुरुआत होगी। इन दोनों की जगह हो सकता है जल्दी ही भर जाए ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के बाद युवा खिलाड़ियों का एक अच्छा बैकअप मौजूद है।

शुभमन गिल कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, जिसमें शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं टीम इंडिया की स्क्वाड में कुछ नए चेहरों के देखे जाने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, इसके अलावा टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुईं हैं, जिनका पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें

रिटायरमेंट की खबरों पर फूटा इस खिलाड़ी का गुस्सा, एक झटके में मुंह पर लगाया ताला

भारत के लिए कब खेलते हुए दिखेंगे रोहित-कोहली? सिर्फ नीली जर्सी में ही नजर आएंगे दोनों बल्लेबाज

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in