Market view : भारतीय बाजारों के लिए मिले जुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 90 प्वाइंट की बढ़त दिख रही है। हालांकि FIIs की कल कैश और वायदा दोनों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। एशिया में भी नरमी है। कल डाओ जोंस में दबाव रहा। लेकिन नैस्डैक में डेढ़ परसेंट से ज्यादा का उछाल रहा। इस साल नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स पॉजिटिव हो गए हैं। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
महंगाई के मोर्चे पर खुशखबरी
महंगाई के मोर्चे पर खुशखबरी मिली है। रिटेल महंगाई 6 साल के निचले स्तर के करीब पहुंच गई है। अप्रैल में CPI महंगाई 3.34 फीसदी से घटकर 3.16 फीसदी पर रही है। खाने-पीने की चीजों और क्रूड कीमतों में गिरावट का फायदा मिला है। इससे RBI की जून पॉलिसी में RATE CUT की गुंजाइश बढ़ सकती है।
अच्छे रहे टाटा मोटर्स के नतीजे
टाटा मोटर्स का मुनाफा चौथी तिमाही में 51 फीसदी घटा है। इस अवधि में कंपनी की आय फ्लैट रही है। वहीं, मार्जिन 14 फीसदी से ज्यादा रही है। सभी आंकड़े अनुमान से कहीं अच्छे रहे हैं। वहीं JLR ने भी कमाल किया। लगातार 10वीं तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट और नेट कैश पॉजिटिव रहने का टारगेट भी पूरा हुआ है।
Trade setup for today : निफ्टी के 24700-24800 की ओर बढ़ने की संभावना, 24380 पर नजर आ रहा सपोर्ट
भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से अच्छे
चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 25 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। रेवेन्यू ग्रोथ 2 परसेंट रही है। लेकिन EBITDA पर 6 परसेंट का दबाव देखने को मिला है। AVERAGE REVENUE PER USER 17 परसेंट उछलकर 245 रुपए पर पहुंच गया है। उधर BHARTI HEXACOM का प्रॉफिट 80 परसेंट बढ़ा है। मार्जिन ग्रोथ फ्लैट रही है।
सीमेंस के फीके नतीजे, अनुमान के करीब MFSL के रिजल्ट
अप्रैल तिमाही में सीमेंस के नतीजे फीके रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 27% घटा है। रेवेन्यू में हल्की बढ़त देखने को मिली है। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। वहीं Q4 में MAX FINANCIAL के नतीजे अनुमान के करीब रहे। Annual Premium Equivalent में 6 फीसदी की बढ़त हुई है। VNB मार्जिन में भी सुधार दिखा है।
MSCI में कोरोमंडल, नायका की एंट्री
MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव का एलान किया गया है। इंडेक्स में कोरोमंडल और नायिका की एंट्री होगी। वहीं सिप्ला, इंडस टावर, अल्ट्राटेक, ग्रासिम और वोडाफोन का वेटेज बढ़ेगा। HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंफोसिस के वेटेज में हल्की कमी होगी। 30 मई को एडजेस्टमेंट होंगे।
वायदा की 9 कंपनियों के नतीजों का इंतजार, 20% बढ़ सकता है आयशर का मुनाफा
आज निफ्टी में शामिल आयशर मोटर्स के नतीजे आएंगे। कंपनी का प्रॉफिट 20% बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन में हल्का दबाव दिख सकता है। वहीं जुबिलेंट फूड्स, बर्जर पेंट्स समेत वायदा की 9 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 13 मई को 476 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने तीसरे दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 4,273 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
Read More at hindi.moneycontrol.com