Kalsarpa Yoga and Shani Dev bad position in Pakistan horoscope

Pakistan: पाकिस्तान की कुंडली मेष लग्न और मिथुन राशि की है, जिसके भाव में राहु है, तृतीय भाव में मंगल चंद्रमा, चतुर्थ भाव में शुक्र, बुध, शनि और सूर्य है. सप्तम भाव में बृहस्पति और अष्टम भाव में केतु मौजूद है.

ज्योतिष के सूत्र अनुसार पाकिस्तान के सारे ग्रह राहु और केतु के एक तरफ है, जिसे कालसर्प योग कहा जाता है. यह योग बहुत नुकसानदायक योग कहा गया है. पाकिस्तान को इस योग का भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ सकता है.

द्वितीय भाव में राहु का होना पाकिस्तान का मिथ्यावाणी योग बन रहा है, जिसके प्रभाव से पाकिस्तान हमेशा झूठ ही बोलता आया है. अपनी जुबान से मुकर जाना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. इस बार भी सीजफायर की शर्तों को करने के पश्चात 12 तारीख की रात पाकिस्तान ने ड्रोन चलाकर भारतीयों की नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान के किसी भी बात का विश्वास नहीं किया जा सकता है, इसका कारण वाणी स्थान में राहु का होना है.

2032 तक होंगे पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े

जब शनिदेव का गोचर 2027 में मेष राशि में शुरू होगा तो उस समय पाकिस्तान की कुंडली में शुक्र महादशा के अंतर्गत केतु की अंतर्दशा चल रही होगी जो उसके लिए अति नुकसानदायक होगी. शनि देव की तीसरी दृष्टि पाकिस्तान के चतुर्थ भाव के स्वामी चंद्रमा पर होगी जो चतुर्थ भाव अर्थात भूमि स्थान का विच्छेदन करने में सक्षम होगी और इसी समय पाकिस्तान के विभाजन की शुरुआत हो जाएगी. चन्द्रमा के साथ मंगल भी है इसलिए मंगल पर भी शनि देव की तीसरी दृष्टि रहेगी जो पाकिस्तान के लग्नेश मंगल को तोड़ेगी अर्थात लग्नेश मंगल को नुकसान पहुंचाएगी जो पाकिस्तान से गलत ही निर्णय तथा बौखलाहट भारी कृत्य करवाने में सक्षम होगी, इस समय पाकिस्तान अपनी गर्दन खुद ही ओखली में डाल देगा. यह समय पाकिस्तान के लिए टूटने का होगा तथा 2032 तक पाकिस्तान के 3 से 4 टुकड़े तक हो सकते हैं.

बलूचिस्तान को भूमिका कितनी रहेगी

बलूचिस्तान पाकिस्तान का एक हिस्सा है. लेकिन यह पाकिस्तान से ही परेशान है और स्वयं को स्वतंत्र करने की मांग करता है. बलूचिस्तान पाकिस्तान के टुकड़े करने में शुरुआत करेगा और इसमें भारत की अहम भूमिका रहेगी. पहले टुकड़ा बलूचिस्तान होगा जिसे भारत का पूर्ण समर्थन मिलेगा. इसके बाद सिन्ध और पाकिस्तान के हिस्से में आने वाले पंजाब की भी शुरुआत होगी.

ये भी पढ़ें: Operation Bunyan Ul Marsoos:पाकिस्तान का ऑपरेशन ‘बुनयान अल मरसूस’, जानें कहा से लिया गया ये नाम
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

Read More at www.abplive.com