WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस का फाइनल 11 जून को क्रिकेट के मदीना लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस निर्णायक मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अब दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके मुताबिक टेम्बा बावुमा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस दौरान मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में कहर बरपाने वाले विकेटकीपर रेयान रिकेल्टन को भी चुना गया है। इसके अलावा किन खिलाड़ियों को जगह मिली है। आइए जानते हैं
दक्षिण अफ्रीका ने WTC Final 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने 69.44 पॉइंट परसेंटेज के साथ WTC स्टैंडिंग में पहला स्थान हासिल कर अल्टीमेट टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जिसके बाद उसका सामना लॉर्ड्स में मौजूदा चैंपियन कंगारू से होगा। इसके बाद अब अफरीदी बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
इस दौरान टेम्बा बावुमा 15 की अगुआई वाली टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की भी वापसी हुई है, जो चोट के कारण घरेलू सत्र में नहीं खेल पाए थे। एनगिडी तेज गेंदबाजी लाइनअप में शामिल होंगे जिसमें कगिसो रबाडा, मार्को जेन्सन, डैन पैटरसन और कॉर्बिन बॉश शामिल हैं।
आईपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ी WTC Final 2025 के लिए चुने गए
मालूम हो कि कगिसो रबाडा हाल ही में डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया था। इसके चलते उम्मीद थी कि वे मुश्किल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जगह बना लेंगे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें मौका दिया है।
उनके अलावा स्पिनर के तौर पर सेनुरन मुथुसामी के साथ स्पिन डिपार्टमेंट में केशव महाराज को चुना गया है। इसके अलावा रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश को भी चुना गया है, जो पहली बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं।
क्या आईपीएल छोड़कर देश के लिए WTC Final 2025 खेलेंगे अफ्रीकी खिलाड़ी?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में रयान रिकेल्टन के अलावा कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। जो आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं। इनमें एडेन मार्करम, कॉर्बिन बॉश, ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को जॉनसन शामिल हैं।
इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। इसके मैच 28 से होंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर देश के लिए रवाना होते हैं या नहीं।
WTC Final 2025 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जॉनसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी, डैन पैटरसन
ये भी पढ़िए:WTC Final 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया कर दिया 15 खिलाड़ियों का ऐलान
Read More at hindi.cricketaddictor.com