New DGP Race : प्रशांत कुमार की विदाई 31 मई को ,  क्या यूपी को मिलेगी पहली महिला DGP? जानिए कौन से नाम हैं रेस में

UP New DGP Race : उत्तर प्रदेश पुलिस के मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को रिटायर हो रहे हैं । इसके बाद राज्य को नया पुलिस मुखिया मिलेगा। इस बदलाव को लेकर अफसरों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

पढ़ें :- Bulandshahr news: दादा पोती के साथ महीनों तक करता रहा दु्ष्कर्म, फिर अपहरण कर किया रेप

कौन होगा अगला डीजीपी?

क्या इस बार किसी महिला अफसर को कमान मिलेगी? या फिर अनुभव और कार्यकाल के आधार पर कोई और वरिष्ठ अधिकारी इस पद पर नियुक्त होगा? योगी सरकार ने हाल ही में डीजीपी चयन के नियमों में बदलाव किया है, लेकिन अब तक न तो कोई चयन समिति बनी है और न ही यह स्पष्ट है कि चयन प्रक्रिया के लिए यूपीएससी को अफसरों का पैनल भेजा जाएगा या नहीं। ऐसे में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन इस पद की दौड़ में कई वरिष्ठ अफसरों के नाम सामने आ रहे हैं, जिससे यह मामला और दिलचस्प हो गया है।

इस माह तीन सीनियर अफसर होंगे रिटायर

उत्तर प्रदेश में डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ-साथ दो और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी-डीजी जेल पीवी रमासास्त्री और डीजी टेलीकॉम संजय एम. टार्डे भी मई के अंत तक रिटायर हो रहे हैं। इन रिटायरमेंट्स के बाद वरिष्ठता सूची में बड़ा बदलाव होगा, जिससे कई अफसरों के लिए नए मौके बन सकते हैं।

पढ़ें :- Video: Kanpur की दवा मार्केट में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

इनके नाम हैं चर्चा में

डीजीपी की रेस में जिन अधिकारियों के नाम सबसे ऊपर चल रहे हैं, उनमें संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा, आलोक शर्मा, पीयूष आनंद और राजीव कृष्णा शामिल हैं। इनमें से कई अफसरों को लंबा अनुभव, केंद्रीय एजेंसियों में काम करने का अवसर और मजबूत प्रशासनिक पकड़ हासिल है।

कौन हैं मजबूत दावेदार?

इस रेस में दलजीत सिंह चौधरी, अतुल शर्मा और राजीव कृष्णा को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। दलजीत सिंह इस समय बीएसएफ में डीजी हैं, जबकि आलोक शर्मा एसपीजी के मुखिया हैं। दोनों के पास करीब छह महीने का कार्यकाल बचा है।

राजीव कृष्णा, जो यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और विजिलेंस निदेशक हैं, उन्हें चार साल की सेवा शेष होने का फायदा मिल सकता है। उनका नाम गंभीरता से लिया जा रहा है।

पढ़ें :- UP Bird Flu : यूपी में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, लखनऊ वन्य जीव प्राणी उद्यान में लगा ताला, सीएम योगी ने दिया ये निर्देश

क्या यूपी को मिलेगी पहली महिला डीजीपी?

इस बार सबसे खास बात यह है कि यूपी को अपना पहला महिला डीजीपी मिल सकती है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तिलोत्तमा वर्मा का नाम भी इस रेस में है। वे वर्तमान में डीजी ट्रेनिंग के पद पर कार्यरत हैं और छह महीने का कार्यकाल बचा है।

तिलोत्तमा वर्मा के पास सीबीआई में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है। साथ ही वे अनुशासन और नेतृत्व की दृष्टि से काफी प्रभावशाली मानी जाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके पति आशिष गुप्ता, जो खुद यूपी कैडर के टॉप रैंकिंग आईपीएस अफसर हैं, हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प है कि प्रदेश को कौन अगला डीजीपी मिलेगा और क्या यह नियुक्ति किसी नई दिशा की ओर इशारा करेगी।

Read More at hindi.pardaphash.com