cricketer mohammed shami angry on fake news of test retirement ahead india tour of england 2025

Mohammed Shami Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. लेकिन इस दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर फैंस का दिल तोड़ दिया है. एक न्यूज में ये दावा किया गया कि रोहित-कोहली के बाद मोहम्मद शमी भी रिटायरमेंट लेने वाले हैं, इस पर भारतीय तेज गेंदबाज गुस्सा हो गए. उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए इन जैसों पर फ्यूचर सत्यानाश सत्यानास का आरोप भी लगाया.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक वेबसाइट ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब मोहम्मद शमी भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. शमी ने इसे झूठा दावा बताते हुए सोशल मीडिया पर इसकी भड़ास निकाली. उन्होंने इस पर काफी कुछ लिखा.

मोहम्मद शमी ने क्या कहा?

इस न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने लिखा, “बहुत शानदार महाराज, अपने जॉब के दिन भी गिन लो, कितना टाइम है रिटायरमेंट में. बाद में देख ले हमारा. आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का. कभी तो अच्छा बोल लिया करें. माफ़ करना, आज की सबसे ख़राब स्टोरी.”

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने जाएंगे मोहम्मद शमी?

आईपीएल 3 जून को खत्म हो रहा है, इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. अभी टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई को नए कप्तान का भी ऐलान करना है, इसकी रेस में सबसे आगे शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा है. देखना होगा कि क्या मोहम्मद शमी इस दौरे के लिए टीम का हिस्सा होंगे.

34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 229 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी 3.30 का रहा है. इस फॉर्मेट में उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल किया है. 2013 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शमी ने भारत के लिए 108 वनडे और 25 टी20 मुकाबलों में क्रमश 206 और 27 विकेट लिए हैं.

Read More at www.abplive.com