नमस्कार, खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से जुड़ी है। इसमें सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर चर्चा हो सकती है। आज देश के 52वें चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई सीजेआई के तौर पर शपथ लेंगे। इनका कार्यकाल 7 महीने का होगा। इससे पहले बात करें कल की बड़ी खबरों की तो एक खबर जम्मू-कश्मीर से जुड़ी रही। यहां आर्मी ने 3 आतंकी मार गिराए। वहीं पीएम मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर जवानों से मुलाकात की।
एक खबर डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी भी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पीओके पर कब्जे के मुद्दे पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं है। इसके साथ ही भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया, जिसमें ट्रंप ने दावा किया कि अगर दोनों देश युद्धविराम पर सहमत नहीं होते हैं तो अमेरिका व्यापार में मदद करेगा। इसके बाद दोनों देश सीजफायर पर सहमत हुए। भारत ने कहा कि भारत और अमेरिकी नेताओं के बीच चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा।
Read More at hindi.news24online.com