OnePlus Pad 2 का प्राइस, उपलब्धता
इस टैबलेट को चीन में लाया गया है। इसके 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 3,199 (लगभग 37,850 रुपये), 12 GB + 256 GB का CNY 3,499 (लगभग 41,400 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 3,799 (लगभग 45,000 रुपये) और 16 GB + 512 GB वेरिएंट का CNY 3,999 (लगभग 47,400 रुपये) का है। Pad 2 Pro को ब्लू और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस टैबलेट के लिए चीन में प्री-ऑर्डर दिए जा सकते हैं। इसकी बिक्री 20 मई से OnePlus के चीन में ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट्स के जरिए की जाएगी। इस टैबलेट को जल्द इंटरनेशनल मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।
Pad 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
इस टैबलेट में 13.2 इंच 3.4K (2,400 × 3,392 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट, 315 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 900 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और Dolby Vision सपोर्ट के साथ है। Pad 2 Pro में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। यह टैबलेट Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। इसमें बेहतर हीट डिसिपेशन के लिए 34,857 sq mm कूलिंग सिस्टम दिया गया है। Pad 2 Pro में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह चुनिंदा गेम्स के लिए 2.1K रिजॉल्यूशन वाली इमेजेज को 120 फ्रेम्स प्रति सेकेंड को सपोर्ट कर सकता है।
Pad 2 Pro में 12,140 mAh की बैटरी 67 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इस टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, NFC और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इसमें आठ स्पीकर यूनिट दी गई हैं। Pad 2 Pro में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कई फीचर्स मिलते हैं। इस टैबलेट का साइज 289.61 × 209.66 × 5.97 mm और भार लगभग 675 ग्राम का है।
Read More at hindi.gadgets360.com