आज किस करवट मुड़ेगा बाजार? अनिल सिंघवी के 6 सवाल दे रहे सारे जवाब

Editor’s Take: पीएम मोदी ने भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि अब 21वीं सदी के युद्धों में “मेड इन इंडिया” हथियारों की अहम भूमिका होगी, जिससे भारत की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर उनका पूरा विश्वास झलकता है. दूसरी ओर, वैश्विक बाजारों में भी हलचल देखी गई. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील से अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी आई. डाओ जोंस 1150 अंकों की छलांग के साथ डेढ़ महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में 800 अंकों की उछाल देखी गई. इसपर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.  

आज के बड़े सवाल

1. PM के संबोधन से बाजार में बढ़ेगा जोश?

2. FIIs-DIIs की दमदार खरीदारी से मिलेगा सपोर्ट?

3. मजबूत संकेत फिर भी कमजोर शुरुआत क्यों?

4. सवा सौ पॉइंट नीचे खुले तो खरीदना है?

5. कल तेजी Miss कर दी तो अब क्या करें?

6. अमेरिका की तेजी से कितना फायदा?

PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

1. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ रोका है, खत्म नहीं हुआ, पाकिस्तान ने गलती की तो फिर मारेंगे

2. पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी, अपनी शर्तों पर फैसला लेंगे

3. सिर्फ सेना और सुरक्षा एजेंसियों को धन्यवाद, US या किसी और देश को नहीं

4. पाकिस्तान ने घुटने टेके, सीजफायर की गुहार लगाई

5. खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे, Terror और Talk एक साथ नहीं चलेंगे

6. पाकिस्तान से सिर्फ PoK और आतंकवाद पर ही बात करेगा

7. आतंकवाद और आतंकियों को पालने वाले देश एक समान

8. आंतकवाद खत्म नहीं किया तो पाकिस्तान खुद खत्म हो जाएगा

9. ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों का दम दिखा, वहीं पाकिस्तान के सस्ते चीनी ड्रोन कुछ नहीं कर पाए

10. भविष्य में पाकिस्तान ने फिर ऐसी हरकत की तो उसके सीने पर वार करेंगे

FIIs-DIIs की दमदार खरीदारी से मिलेगा सपोर्ट?

– कल फिर से FIIs और घरेलू फंड्स दोनों ने की खरीदारी

– FIIs की कैश में भले ही छोटी खरीदारी लेकिन 7074 Cr के स्टॉक फ्यूचर्स खरीदे

– FIIs की कैश, इंडेक्स, स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 9531 Cr की दमदार खरीदारी

– FIIs भारत पर बुलिश, निचले स्तरों पर मिलेगा खरीदारी का सपोर्ट

मजबूत संकेत फिर भी कमजोर शुरुआत क्यों?

– कमजोर शुरुआत की दो वजह

1. कैश में FIIs की खरीदारी का आंकड़ा उतना बड़ा नहीं जितनी कल तेजी हुई

2. PM ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर रोका है खत्म नहीं किया

सवा सौ पॉइंट नीचे खुले तो खरीदना है?

– बड़े गैप से खुलने पर खरीदारी का है मौका

– वैसे खरीदारी के लिए सबसे बढ़िया लेवल 24600 है जहां से कल ब्रेकआउट मिला

– शायद वो लेवल ना आए, ऐसे में 24750-24850 डे ट्रेडर के लिए हो सकती है एंट्री रेंज

कल तेजी Miss कर दी तो अब क्या करें?

– आपके पास हैं दो तरीके

– या तो 25000 के ऊपर ब्रेकआउट पर खरीदें

– तब 25200-25300 का होगा अगला टार्गेट

– या फिर करेक्शन का इंतजार करें और 24500-24600 की रेंज में खरीदें

– इंडेक्स के बजाय अब सेक्टर और शेयरों में खरीदारी के ज्यादा मौके ढूंढे

अमेरिका की तेजी से कितना फायदा?

– चीन के साथ ट्रेड डील की वजह से दौड़े अमेरिकी बाजार

– अगले 3 महीनों में घटाएंगे टैरिफ

– ग्लोबल मार्केट्स के लिए अच्छी खबर

– सोने में रहेगी कमजोरी

 

Read More at www.zeebiz.com