Samsung ने इसे 11 मई को ग्लोबली अनवील किया है और शुरुआत में यह सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम जैसे मार्केट्स में उपलब्ध होगा। Samsung Odyssey OLED G6 की कीमत 1,488 अमेरिकी डॉलर रखी है, जो भारतीय करेंसी में करीब 1,27,000 रुपये होते हैं।
Samsung ने यह भी कन्फर्म किया है कि इस मॉनिटर की इंटरनेशनल सेल्स फेज-वाइज शुरू की जाएंगी और इसे जल्द ही अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, सटीक तौर पर भारत में इसे लाया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है।
Samsung के मुताबिक, Odyssey OLED G6 दुनिया का पहला मॉनिटर है जिसमें 500Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस हाई-फ्रेम रेट स्क्रीन के साथ प्रो गेमर्स को पहले से कहीं ज्यादा स्मूद और रेस्पॉन्सिव एक्सपीरियंस मिलेगा। इसकी QD-OLED पैनल टेक्नोलॉजी बेहतर कलर एक्युरेसी और डीप ब्लैक आउटपुट देने में सक्षम होने का दावा करती है। इसमें VESA DisplayHDR True Black 500 सपोर्ट है और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक जा सकती है।
Odyssey G6 मॉनिटर 2560×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन देता है और Samsung की Glare-Free टेक्नोलॉजी से लैस है, जो रिफ्लेक्शन को काफी हद तक कम करने का दावा करती है। कंपनी का कहना है कि मॉनिटर Pantone-Validated है और 2,100 से ज्यादा कलर शेड्स और 110+ स्किन टोन शेड्स को रियलिस्टिक तरीके से डिस्प्ले करता है। गेमिंग सेशन के दौरान स्क्रीन बर्न-इन से बचाने के लिए इसमें OLED Safeguard+ टेक्नोलॉजी दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Read More at hindi.gadgets360.com