Tejashwi Yadav: भारत-पाकिस्तान के बीच भले सीजफायर हो गया हो लेकिन अब बयानों का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार (13 मई, 2025) को बिहार के दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बड़ा बयान दिया. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि व्यापार के नाम पर यदि युद्ध विराम लगता है तो ये देश का इतिहास नहीं रहा है. हमारे लोग मारे गए हैं. मासूम और निहत्थे जो टूरिस्ट थे उन पर हमला हुआ. ये पहली बार हुआ है.
‘तीसरा-चौथा कौन होता है… जो पंचायती करे’
तेजस्वी यादव ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में सेना ने बहादुरी और साहस को दिखाया. पाकिस्तान ने फिर से हमला किया, जिसमें हमारे लोग भी शहीद हुए हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि कोई तीसरा-चौथा देश का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री कौन होता है जो हमारी पंचायती करे? कोई अमेरिका को हो या कहीं का राष्ट्रपति हो, हमारे लोगों ने शहादत दी है.
‘हम लोग देश की जनता की भावनाओं के साथ’
पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “बार-बार आतंकवादी हमला हो रहा है. पहले पुलवामा फिर पहलगाम, इससे पहले भी कई आतंकवादी घटनाएं हुई हैं. पूरे देश की भावना है कि आतंकवाद को जड़ से मिटाया जाए. हम लोग देश की जनता की भावनाओं के साथ हैं. हम लोगों ने सरकार और प्रधानमंत्री को पूरा समर्थन दिया है. आगे भी देंगे, लेकिन बात ये है कि अगर कोई तीसरा देश धमकी देगा कि ट्रेड बंद कर देंगे तो इस पर हमको लगता है कि मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.”
‘सेना को छूट मिलेगी तो पाकिस्तान का…’
एक सवाल के जवाब में आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग सरकार के साथ हैं. भारतीय सेना पर गर्व है. पहले भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए हैं. जब भी भारतीय सेना को छूट मिलेगी तो पाकिस्तान का नक्शा खत्म कर देगी.
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य केंद्र… सरकारी नौकरी, शहीद मो. इम्तियाज के गांव पहुंचे CM नीतीश, कर दी बड़ी घोषणाएं
Read More at www.abplive.com