Delhi Crime: दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दो हथियारबंद लुटेरों ने एक शख्स से सोने की तीन चेन लूट ली, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवानों की बहादुरी से ये लुटेरे ज्यादा दूर नहीं भाग पाए.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के शाहदरा सर्कल में तैनात एसआई संजीव और कांस्टेबल राहुल नैन ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा. लुटेरों ने भागने की कोशिश की और यहां तक कि पुलिस पर फायर भी किया, लेकिन पुलिसकर्मी डटे रहे.
दरअसल हुई घटना सुबह दिलशाद गार्डन के चेतक कॉम्प्लेक्स के पास . इमरान और वारीस नाम के दो लुटेरे एक शख्स, प्रवीन सोनी से सोने की तीन चेन छीनकर भाग निकले. वो बाइक से चिंतमणि चौक की तरफ भाग रहे थे.
तभी शिवा ठाकुर नामक एक स्थानीय युवक ने ये वारदात देखी और तुरंत ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी. चिंतमणि चौक पर तैनात एसआई संजीव और कांस्टेबल राहुल ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने बाइक दौड़ा दी.
इसी बीच कांस्टेबल राहुल ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को टांग मारकर गिरा दिया. गिरते ही आरोपी इमरान ने एसआई संजीव पर गोली चलाई, लेकिन संजीव ने बहादुरी से उसे काबू में कर लिया. दूसरा आरोपी वारीस भी गोली चलाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन कांस्टेबल राहुल ने उसे दबोच लिया. इस झड़प में एसआई संजीव को हल्की चोट भी आई. इसके बाद मामले की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई. जब बदमाशों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस, लूट की तीन सोने की चेन बरामद हुई.
इसे भी पढ़ें: ‘….तो 6 महीने में PoK भारत का होगा’, सीजफायर पर सौरभ भारद्वाज को क्यों आई योगी आदित्यानाथ की याद?
Read More at www.abplive.com