ipl 2025 jaipur sawai mansingh stadium receives 3rd bomb threat under 6 days after operation sindoor success india pakistan news

Sawai ManSingh Stadium Bomb Threat Jaipur: भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर फिलहाल शांति का माहौल बना है. दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी है, लेकिन भारत के क्रिकेट मैदानों को बम से उड़ाने की धमकियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को 6 दिन के भीतर तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सफलता का बदला लेने के इरादे से यह धमकी दी गई है. बताते चलें कि IPL 2025 के नए शेड्यूल अनुसार अभी यहां 3 मैच और खेले जाने बाकी हैं.

पहले भी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये दोनों धमकियां 8 मई और 12 मई को आई थीं. धमकी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और स्टेडियम को फिर से खंगाला जा रहा है. 12 मई को आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी किया गया था, बचे हुए 17 मैचों में से तीन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही खेले जाने हैं.

जब 8 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को पहली बार धमकी मिली थी, तभी से स्टेडियम के आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई और साथ ही तलाशी अभियान पिछले कई दिनों से जारी है. बताया जा रहा है कि ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद साइबर क्राइम टीम सक्रिय हो गई है.

यहां खेले जाने हैं 3 मैच

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नए शेड्यूल अनुसार पहला मैच 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा 24 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को यहीं पर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच खेला जाना है.

यह भी पढ़ें:

कितनी संपत्ति के मालिक हैं शाहिद अफरीदी? जानें कमाई और नेटवर्थ समेत सबकुछ

ड्रग्स मामले के बाद कैगिसो रबाडा की वापसी, बावुमा करेंगे कप्तानी; WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीकी स्क्वाड घोषित

Read More at www.abplive.com