Crypto Market Sees Profit Booking, Price of Bitcoin down to USD 1,03,400, Ripple Increases More than 5 Percent

पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद क्रिप्टो मार्केट में मंगलवार को गिरावट थी। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस एक प्रतिशत से अधिक घटा है। इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में भी नुकसान था। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने और अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील से इक्विटी मार्केट में मजबूती आई है। हालांकि, क्रिप्टो मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग हुई है। 

इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग एक प्रतिशत घटकर लगभग 1,03,452 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में लगभग 2.70 प्रतिशत का नुकसान था। Ether का प्राइस लगभग 2,484 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। गिरावट वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Solana, BNB और Cardano शामिल थे। Ripple का प्राइस पांच प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग 2.56 डॉलर पर था। 

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह गिरावट चिंताजनक नहीं है। बिटकॉइन का प्राइस प्रॉफिट बुकिंग की वजह से घटा है। इस सप्ताह यह दोबारा 1,05,000 डॉलर तक जा सकता है। अमेरिका में रिलीज होने वाला कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा का मार्केट पर असर पड़ सकता है। क्रिप्टो मार्केट में इंस्टीट्यूशनल डिमांड मजबूत बनी हुई है। इस वर्ष इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 1,57,000 से अधिक बिटकॉइन खरीदे हैं। इसमें अमेरिकी एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी Microstrategy की बड़ी हिस्सेदारी है। इससे बिटकॉइन की सप्लाई में कमी हो सकती है और इसका प्राइस बढ़ सकता है। बिटकॉइन स्पॉट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) में फंडिंग बढ़ने से भी क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी बढ़ी है। 

कुछ देशों में क्रिप्टोकरेंसीज में पेमेंट्स को भी स्वीकार किया जा रहा है। इन देशों की सूची में भूटान भी शामिल हो गया है। भूटान ने इसके लिए बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक Binance के साथ टाई-अप किया है। भूटान के इस फैसले का उद्देश्य पर्यटकों को करेंसी एक्सचेंज रेट्स और इंटरनेशनल कार्ड्स की कम उपलब्धता जैसी उलझनों से बचाना और पेमेंट्स का आसान जरिया उपलब्ध कराना है। भूटान की इकोनॉमी में पर्यटन से मिलने वाली आमदनी की बड़ी हिस्सेदारी है। भारत के इस पड़ोसी देश की यात्रा पर जाने वाले पर्यटन फ्लाइट टिकट्स, होटल, पर्यटन स्थलों की सैर और शॉपिंग के लिए क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट्स कर सकेंगे। 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Solana, Demand, Market, Bitcoin, Donald Trump, Investors, America, Ether, Bhutan, Ripple, ETF, Inflation, Binance, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com