एक दिन में 1 एक्सपर्ट ने 2% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 4 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें – experts bet on garden reach shipbuilders doms aditya birla capital and other stocks for good profit within a week

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते EQUINOX Research के पंकज रांदड़, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Raghunath Capital पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 0.98% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 2.7% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन महेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.4% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Garden Reach Shipbuilders

पंकज रांदड़ ने इसमें 1891 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2050 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1810 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Doms

अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 2802 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2745 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3055 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Stocks On Broker’s Radar: हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, यूपीएल और ब्रिटानिया के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aditya Birla Capital

पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 206 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 190 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 220 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY BEML

अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 3316 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3188 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3670 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Read More at hindi.moneycontrol.com