Gold Rate Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने के भाव में 3 फीसदी के करीब गिरावट देखी गई. आज वह MCX पर संभलता नजर आया. सोना MCX पर 286 अंकों की तेजी के साथ 93187 पर ट्रेड करता नजर आया. हालांकि आज चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई. सिल्वर 1432 अंक मजबूत होकर 96776 पर ट्रेड करता दिखा.
इंटरनेशनल बाजार में क्या है हाल?
बता दें कि कमोडिटी बाजार में सोने और चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई. सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में $100 लुढ़ककर $3250 के नीचे आ गया, जबकि घरेलू बाजार में ₹3700 टूटकर ₹92,900 से नीचे बंद हुआ. चांदी भी ₹1400 की गिरावट के साथ ₹95,400 के नीचे बंद हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्यों कल टूटा था सोना?
अमेरिका द्वारा चीन के आयात पर शुल्क वृद्धि को 90 दिन तक रोकने की घोषणा के बाद कारोबारियों ने सुरक्षित निवेश विकल्प यानी सोने से हटकर खरीदारी की, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 3,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 3,400 रुपये गिरकर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. यह 23 जुलाई, 2024 को सोने की कीमतों में 3,350 रुपये की गिरावट के बाद से 10 माह की सबसे बड़ी गिरावट है.
शनिवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 99,950 रुपये और 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतें शनिवार के बंद भाव 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम से 200 रुपये टूटकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं.
Read More at www.zeebiz.com