पाकिस्तान का एक और बड़ा झूठ हुआ बेनकाब, मरियम नवाज ने की घायल सैनिकों से मुलाकात

India Pakistan Clash, Maryam Nawaz, surgical ward, CMH Lahore
Image Source : X
पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अस्पताल में एक घायल सैनिक से मुलाकात करती हुईं।

लाहौर: भारत के साथ हुए संघर्ष को लेकर पाकिस्तान एक के बाद एक झूठ बोलता जा रहा है। एक तरफ जहां मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बर्बादियों का जश्न मना रहे हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की आर्मी भी उल्टे-सीधे दावे कर रही है। भारत के हमले में मृत या घायल सैनिकों को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन उसके पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के एक अस्पताल में किए गए दौरे ने पाकिस्तान के एक और झूठ की पोल खोल दी।

सर्जिकल वार्ड में नजर आईं मरियम

बता दें कि मरियम नवाज ने सोमवार को लाहौर के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) में जाकर उन पाकिस्तानी सैनिकों और अधिकारियों से मुलाकात की, जो भारत के साथ हाल की सैन्य झड़प में घायल हुए थे। पाकिस्तान सरकार ने अभी तक इस झड़प में मारे गए और घायल हुए सैनिकों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। एक वीडियो में मरियम नवाज को अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती सैनिकों और अधिकारियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते देखा गया। इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भी अस्पताल में घायल सैनिकों से मुलाकात की थी।

पिटने के बावजूद पाकिस्तान में ‘जश्न’

इस बीच, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की प्रतिबंधित जमात-उद-दावा से जुड़े संगठन पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) ने लाहौर के लिबर्टी चौक पर ‘विजय मार्च’ निकाला। इस रैली का नेतृत्व PMML के लाहौर अध्यक्ष इंजीनियर आदिल खालिक और महासचिव मुजम्मिल इकबाल हाशमी ने किया। हैरानी की बात यह है कि भारत के साथ लड़ाई में अपने तमाम एयरबेस गंवाने, आतंकी ठिकानों के ध्वस्त होने और 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने के बावजूद पाकिस्तान ‘जश्न’ मना रहा है।

भारत ने पाकिस्तान में किए सटीक हमले

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की लेकिन भारत की तरफ से दिए गए करारे जवाब से पाकिस्तान कराहने लगा। 4 दिनों तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों में पाकिस्तान को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। पाकिस्तान ने इसके बाद भारत से लड़ाई रोकने की गुहार लगाई और दोनों देशों के DGMO के बीच हुई बातचीत के बाद लड़ाई रोक दी गई। (PTI)

Latest World News

Read More at www.indiatv.in