भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एयर इंडिया और इंडिगो का बड़ा फैसला, श्रीनगर-चंडीगढ़ समेत कई शहरों की फ्लाइट कैंसिल

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने एक अहम फैसला लिया है. इन दोनों ने मंगलवार के लिए कुछ शहरों की फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है. इंडिगो ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ और राजकोट समेत कुछ शहरों की फ्लाइट कैंसिल की है. एयर इंडिया ने भी फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दिया है.

इंडिगो ने एक्स पर फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर एक पोस्ट शेयर की. उसने लिखा, ”आपकी सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है. 13 मई के लिए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. हम यह समझते हैं कि इससे आपका ट्रेवल प्लान प्रभावित होगा. हमारी टीम बहुत ही गंभीरता के साथ स्थिति को देख रही है. आपको जल्द अपडेट देंगे.”

एयर इंडिया ने आठ शहरों की फ्लाइट की कैंसिल

एयर इंडिया ने राजस्थान, जम्मू कश्मीर और गुजरात समेत कुछ और राज्यों की फ्लाइट्स को कैंसिल किया है. उसने एक्स पर लिखा, ”ताजा घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए और आपकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई के लिए रद्द कर दी गई हैं. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आपको अपडेट देते रहेंगे.”

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद आक्रामक हो गया और उसने भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने हाल ही में सीजफायर को लेकर समझौता किया, लेकिन इसके बाद भी उसकी हरकतें रुक नहीं रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए ही फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : भारत ने कैसे पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिया मुंहतोड़ जवाब, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी ने किया खुलासा

Read More at www.abplive.com