Navjot Singh Sidhu on Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली जैसा दिग्गज क्रिकेटर रिटायरमेंट ले रहा हो तो क्रिकेट जगत में हलचल होनी ही थी. इंग्लैंड दौरे (India Tour of England 2025) से ठीक पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar on Virat Kohli Test Retirement) से लेकर गौतम गंभीर और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने विराट की ऐतिहासिक उपलब्धियों की तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी विराट की रिटायरमेंट और टेस्ट क्रिकेट में उनके योगदान को लेकर बड़ी बात कही है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इतिहास के सबसे महान क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. विश्व क्रिकेट को आनंदमयी बनाने के लिए विराट कोहली आपका बहुत धन्यवाद. कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में.”
वीडियो से दिया खास संदेश
नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर किए गए वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बहती हवा सा था वो’ गाना चलाया. उन्होंने कहा, “एक युग का अंत. भारत की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग दास्तां का अंत. दुनिया में सबसे बड़ा गौरव, शोहरत, नाम इज्जत उसकी है, जो संसार में खुशियां बांट सके. विराट कोहली आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने भारतीय क्रिकेट में आनंद भरा. वंदे मातरम. आप पर मुझे गर्व है.” सिद्धू ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि नाम और प्रसिद्धि कभी स्थायी नहीं रहती.
The Greatest Indian Cricketer of all times bids adieu to Test cricket 🏏…. Thank you Virat Kohli for being a cup of joy to world cricket – kahaan parre ho chakker mein koi nahin hai takker mein … @imVkohli @RCBTweets @BCCI pic.twitter.com/9cQ3KTI8yx
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 12, 2025
यूट्यूब पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कई सवालों के जवाब भी दिए. इसी बीच उन्होंने कहा कि एक समय मां-बाप अपने बच्चों को खूब पढ़ा-लिखाकर डॉक्टर और इंजीनियर बनाने के बारे में सोचते थे, लेकिन आज देश का हर मां-बाप अपने बेटे को कोहली जैसा बनाना चाहता है.
विराट कोहली ने रिटायरमेंट स्पीच में क्या कहा
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से संन्यास लेने की पुष्टि की. उन्होंने लिखा कि रिटायरमेंट का फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन उनके अनुसार रिटायरमेंट लेने का यही सबसे सही समय है. उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिनके साथ वो खेले और जिन्होंने कोहली को इस खेल में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया.
यह भी पढ़ें:
मैं उसे सेल्यूट…, विराट कोहली के संन्यास पर आया बचपन के कोच का रिएक्शन; जानें क्या कहा
Read More at www.abplive.com