Stock Market Closing Highlights: आज शेयर बाजार में जमकर खरीदारी देखी गई. निवेशकों ने लगभग हर सेक्टर पर अपना भरोसा जताया. सेंसेक्स 2950 अंक चढ़कर 82,429 पर बंद हुआ. निफ्टी 919 अंक मजबूत होकर 24,927 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 1787 अंक चढ़कर 55,382 पर बंद हुआ. वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी और मेटल में काफी तेजी दिखी 5 फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ यह सेक्टर बंद हुआ.
NIFTY GAINERS
Infosys +7.7%
Shriram Finance +7.5%
Adani Ent +7.3%
Trent +6.3%
NIFTY LOSERS
IndusInd Bk -3.8%
Sun Pharma -3.4%
NIFTY Realty Gainers
DLF +7.7%
Godrej Properties +7%
Sobha Ltd +6.3%
Prestige Est +6.4%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Nifty Metal Gainers
Hind Copper +10%
SAIL +8.2%
NALCO +7.2%
Adani Ent +7.5%
बाजार को पसंद आया युद्ध विराम
युद्ध विराम की घोषणा के बाद बाजार में रॉकेट रैली देखने को मिली है. सेंसेक्स 1349 अंक चढ़कर 80,803 पर खुला. निफ्टी 412 अंक मजबूत होकर 24,420 पर खुला. बैंक निफ्टी 1063 अंक चढ़कर 54,658 पर खुला. वहीं आज सबसे अधिक रैली मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में देखी गई है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फार्मा को छोड़कर आज बाकी के सारे सेक्टर में तगड़ी खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी ऑटो से लेकर मेटल और रियल्टी तक सभी तरफ तेजी है. शेयर बाजार में आज ऐसी रैली देखी गई कि इसका टोटल मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई.
क्या ये मुनाफावसूली का समय है?
– नहीं, निफ्टी में आज बड़ा ब्रेकआउट मिला है
– बैंक निफ्टी में भी 55650 के ऊपर बंद होने पर आएगा बड़ा ब्रेकआउट
– तेजी की पोजीशन Hold करें, Stoploss बढ़ाते चलें
– 25200-25500 अगली टार्गेट रेंज
क्या 25,000 आज दिखेगा?
– 25000 से ज्यादा दूर हैं नहीं
– वैसे आज के लिए अच्छी तेजी हो चुकी
– यहां से और आगे बढ़ेंगे तो डे ट्रेडर्स की शॉर्टकवरिंग की वजह से
– आप खरीदें या ना खरीदें लेकिन सिर्फ इसलिए शॉर्ट ना करें क्योंकि बाजार बहुत बढ़ गया है
क्या इस लेवल पर बैंक निफ्टी खरीदना बेहतर?
– बैंक निफ्टी में 55650 के ऊपर बंद होने पर करेंगे नई खरीदारी
– तब तक निफ्टी पर फोकस करें
बाजार में अब क्या है रिस्क?
– वैसे तो अब कोई खास बड़ी रिस्क नहीं दिख रही
– ग्लोबल मार्केट में कमजोर हो तो भी हमें ज्यादा दिक्कत नहीं
– भारत-पाक के बीच तनाव फिर बढ़ा और ज्यादा हुआ तो ही बाजार रुकेंगे
मिडकैप शेयरों में क्या करें?
– मिड-स्मॉलकैप शेयर और चलेंगे
– बड़े ब्रेकआउट के बाद वहीं खरीदारी के ज्यादा मौके
कौन-से सेक्टर्स दोड़ेंगे?
– वैसे तो बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल है
– IT, ऑटो, बैंक्स, रियल एस्टेट, सीमेंट, PSU, टेक्सटाइल सभी में अच्छी तेजी की उम्मीद
– सिर्फ फार्मा रहेगा हल्के दबाव में
STOCK IN ACTION:
Indigo:
– सीजफायर के बाद शेयर में तगड़ी तेजी
Birlasoft
– ट्रेड डील पर अच्छी खबरों से दौड़े IT शेयर
भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं. सूत्रों के अनुसार, भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 8 एयर बेस तबाह कर दिए गए हैं, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों और 50 से ज्यादा पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर है. इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने खुद भारत से सीजफायर की अपील की है. आज दोपहर 12 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO हॉटलाइन पर बातचीत करेंगे. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को वह ‘युद्ध की कार्रवाई’ मानेगा.
टैरिफ पर खत्म हो सकती है तनातनी
इस बीच अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड टैरिफ को लेकर चल रही तनातनी खत्म होने की ओर बढ़ गई है. अमेरिका ने चीन के साथ ट्रेड डील की घोषणा कर दी है, जिसकी पूरी डिटेल्स आज जारी की जाएंगी. इससे वैश्विक बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. GIFT निफ्टी 500 अंकों की छलांग लगाकर 24,575 के करीब पहुंच गया है, जबकि डाओ फ्यूचर्स में 450 अंकों की तेजी आई है. जापान का निक्केई इंडेक्स भी 100 अंक चढ़ा है. रूस और यूक्रेन के बीच भी शांति की उम्मीदें जगी हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 मई को तुर्किए में जेलेंस्की को सीधी बातचीत के लिए न्योता दिया है. इस संभावित बातचीत से दोनों देशों के बीच युद्धविराम की उम्मीद बढ़ी है.
नजर में रहेंगे नतीजे
अमेरिका में दवाओं की कीमतों में 80 प्रतिशत तक की कटौती के लिए राष्ट्रपति ट्रंप आज एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर साइन करेंगे. इसका असर भारतीय फार्मा कंपनियों पर नकारात्मक पड़ सकता है. Dr. Reddy’s और Manappuram के नतीजे कमजोर रहे, जबकि ABB के आंकड़े मिले-जुले हैं. Bank of India के नतीजे भी अनुमान से कमजोर रहे हैं. बाजार में नजर अब Tata Steel, SRF, और UPL के नतीजों पर है. वहीं, Yes Bank में जापान की SMBC बैंक 20% हिस्सेदारी खरीदेगी, जिसकी डील 13,500 करोड़ रुपये की बताई जा रही है.
F&O में जून सीरीज से BDL, Mazagon Dock, Mankind Pharma, RVNL और Kaynes Tech की एंट्री होगी. उधर, सोने और चांदी की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट आई है लेकिन घरेलू बाजार में हल्की बढ़त देखी गई है. मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है – मॉनसून इस साल समय से 5 दिन पहले, यानी 27 मई को केरल पहुंच सकता है. आज अप्रैल महीने की रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी होंगे, जिसमें CPI करीब 3.25% रहने का अनुमान है.
Read More at www.zeebiz.com