
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दुश्मन देश पाकिस्तान को कई बड़े संदेश दिए। पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कहा कि भारत किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। पाकिस्तान को साफ संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परमाणु ब्लैकमेल के तहत संचालित आतंकवादी ढांचे को भारत निशाना बनाएगा।
पीएम मोदी ने आतंकवाद पर दिखाया कड़ा रुख
आतंकवाद पर भारत के कड़े रुख पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने ऊपर होने वाले किसी भी आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। पीएम ने कहा, ‘हम आतंकवाद को समर्थन देने वाली सरकार और आतंकवादियों को अलग-अलग इकाई के रूप में नहीं देखेंगे।’
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा संघर्ष
प्रधानमंत्री मोदी का आज का यह भाषण पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े संघर्ष को लेकर है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ हफ्तों में युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया।
युद्धविराम का किया गया ऐलान
भारत-पाकिस्तान के बीच बनते युद्ध जैसे हालात के बाद युद्धविराम का ऐलान किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर पर इसको लेकर बात हुई। तब जाकर दोनों देशों ने युद्धविराम की घोषणा की।
ये भी पढ़ें:
Latest India News
Read More at www.indiatv.in